एसपी आफिस के सामने सुने मकान में मिली माँ-बेटी की सड़ी गली लाश
कवर्धा। कबीरधाम जिले में एसपी कार्यालय के पास एक घर में रविवार को मां और उसकी बेटी के खून से लथपथ शव मिले। इससे इलाके में दहशत का माहौल है। उस घर से बदबू आने की सूचना मोहल्ले वालों ने पुलिस को दी जिसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं सूचना पर रायपुर से फोरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची उसके बाद घटनास्थल की जांच शुरू की गई। बताया जा रहा है कि मृतकों में एक मां पार्वती वैष्णव और बेटी का नाम वसुंधरा (पिंकी) वैष्णव है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

बताया जा रहा है, कि घर के दो कमरों में मां-बेटी की लाशें अलग-अलग मिली। पड़ोसियों में से एक ने पुलिस को सूचना दी कि मोहल्ले के एक घर से अजीब गंध आ रही है। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो दरवाजा बंद था। बाद में रायपुर से फॉरेंसिक टीम भी पहुंची और ताला तोड़कर मां-बेटी के शव को बाहर निकाला गया। इस दौरान काफी लोग जमा हो गये। शव मिलने के बाद हत्या की आशंका सामने जताई जा रही है।

Bureau Chief kawardha