भोरमदेव शिक्षक क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा टीचर्स प्रीमियर लीग के 5वे सीजन का शुभारंभ
TPL का शानदार आग़ाज़
कवर्धा। जिले के शासकीय विद्यालयों के शिक्षकों के क्रिकेट के प्रति रूचि को दृष्टिगत रखते हुए भोरमदेव शिक्षक क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा टीचर्स प्रीमियर लीग के 5वे सीजन के का शुभारंभ स्वामी करपात्री जी स्टेडियम में आज दिनांक 25 फरवरी को हुआ । उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रामकुमार भट्ट ज़िला पंचायत सदस्य, अध्यक्ष इंद्राणी दिनेश चंद्रवंशी अध्यक्ष जनपद पंचायत कवर्धा, विशिष्ट अतिथि चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष, महेंद्र कुमार गुप्ता ज़िला शिक्षा अधिकारी, संजय जायसवाल खंड शिक्षा अधिकारी कवर्धा, दिनेश साहू ज़िला क्रीड़ा अधिकारी उपस्थित थे।
प्रथम मैच बोड़ला एवम इंदौरी जोन के मध्य सम्पन्न हुआ । इंदौरी की टीम में निर्धारित 10 ओवर में 83 रन का स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में बोड़ला की टीम ने बल्लेबाज़ टोमन भंडारी के धुंआधार चौको छक्कों की मदद से आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया । दिवस का दूसरा मैच बोड़ला खंड के झलमला जोन एवम पंडरिया खंड के महली जोन के मध्य हुआ, जिसमे झलमला ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 84 रन का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में महली की टीम के पास अंतिम ओवर में 3 रन का लक्ष्य शेष था, जिसे शानदार चौके की सहायता से मैच अपने पक्ष में कर जीत हासिल की । अपने आल राउंडर प्रदर्शन से महली के कप्तान राजेन्द्र साहू को प्लेयर ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया ।
आयोजक -: *भोरमदेव शिक्षक क्रिकेट असोशियेशन कबीरधाम* आयोजक सदस्यगण -: कामता प्रसाद चन्द्रवंशी, तुकेश्वर मानिकपुरी (राजू),राजेश कुम्भाकर,वोकेश नाथ योगी,गजराज सिंह राजपूत,भानु राजपूत,चन्द्रांशु तिवारी,विकास तिवारी,होली राम पाटिल,खिलेन्द्र साहू,जितेंद्र चन्द्रवंशी, धर्मप्रकाश ,राजकमल पाण्डेय,विष्णु कौशिक,रमेश चमद्रवंशी,अशोक निसाद,उमाशन्कर् साहू ,रामकुमार वर्मा,शरद वर्मा,सूर्यकांत जोशी,रघुनाथ गुप्ता व शिक्षकगण शामिल हुए।

Bureau Chief kawardha