IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव 23 फरवरी। नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता अधिकारियोें के साथ प्रत्येक दिन प्रातः वार्डो में सफाई व्यवस्था के साथ साथ निर्माण कार्य का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैै।
निरीक्षक की कडी में आज श्रमिक बाहुल्य क्षेत्र राजीव नगर व शिव नगर में भ्रमण कर राजीव नगर एसएलआरएम सेन्टर की स्वच्छता दीदी द्वारा समय में कार्य पर उपस्थित नहीं होने पर नराजगी व्यक्त करते हुये संबंधित का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारी श्री दीपक अग्रवाल को दिये। उन्होंने कहा कि सभी सफाई कर्मी प्रातः समय में उपस्थित होकर निर्धारित समय तक कार्य करंेगे तथा अनुपस्थिति पर उनके विरूद्ध कार्यवाही की जावेगी। शिव नगर में सडक सफाई के दौरान लापरवाही पर सफाई कर्मी को फटकार लगाकर नोटिस जारी करने स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किये।
आयुक्त श्री गुप्ता राजीव नगर सुलभ शौचालय का मरम्मत एवं साफ सफाई कर चालू कराने के निर्देश प्र.कार्यपालन अभियंता श्री कामना सिंह यादव को दिये। साथ ही राजीव नगर में अधुरे उद्यान निर्माण पर तथा सांईस कालेज में खेल मैदान निर्माण में तराई नही करने पर दोनो काम के ठेेकेदार को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। राजीव नगर में नाली निर्माण कार्य देख कहा कि चुकि बस्ती की गली में नाली बनाया जा रहा है इस लिये कार्य मंे तेजी लाकर नाली निर्माण जल्द पूर्ण करे, जिससे पानी निकासी के साथ साथ आवागमन में परेशानी न हो। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अधुरे काम जल्द चालू कराये ठेकेदारों को नोटिस जारी करे। चालू कार्य मंे गति लाकर समय में कार्य पूर्ण करावे।
आयुक्त श्री गुप्ता तीसरे चरण के विकसित भारत संकल्प यात्रा के लिये राजीव नगर सामुदायिक भवन के सामने मैदान का निरीक्षण कर पंडाल एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान प्र. सहायक अभियंता सुश्री पिंकी खाती, उप अभियंता श्री अनिवेष चंद्राकर व श्री तिलक राज धु्रव,वरिष्ट स्वच्छता निरीक्षक श्री राजेश मिश्रा,स्वच्छता निरीक्षक श्री दीपक श्रीवास्तव, जिला समन्वयक एसबीएम श्री देवेश साहू व श्री कीर्तन साहू, सह उद्यान प्रभारी श्री दिलीप गिरी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!