IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

भिलाई। श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, भिलाई में 22 फरवरी 2024 को विभिन्न महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए PATRA इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ग्रुप द्वारा कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया। प्लेसमेंट यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. डॉ. ए.के. झा, कुलसचिव पी.के. मिश्रा, यूनिवर्सिटी डेवलपमेंट निदेशक प्रो.डॉ. सुशील चंद्र तिवारी, ट्रेनिंग एन्ड प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. विमल कुमार, संयोजक धीरेंद्र पराते ट्रेनिंग एन्ड प्लेसमेंट सदस्य डॉ. सैफाली माथुर एवं झाकेश्वर प्रसाद, PATRA इंडिया प्राइवेट लिमिटेड एच.आर विकास त्रिपाठी एवं सदस्यों के उपस्थिति में संपन्न हुई कैम्पस प्लेसमेंट 285 विद्यार्थियों पंजीकृत हुए। लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से 27 विद्यार्थियों का चयन किया गया। साथ ही इस अवसर पर श्री शंकराचार्य यूनिवर्सिटी एवं PATRA इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मध्य ई-गवर्नेस, ई-कामर्स, सूचना एवं तकनीक, साफ्टवेयर-हार्डवेयर, साइबर सुरक्षा के साथ मानव संसाधन विकास पर साझा कार्य करने को लेकर भी चर्चा हुई।

इस अवसर पर कुलपति प्रो. डॉ. झा ने कहा कि वर्तमान समय में प्रत्येक विद्यार्थी पढाई पूरी करनें के बाद तुरंत रोजगार प्राप्त करना चाहता है, रोजगार प्राप्त करनें की इस प्रक्रिया में कैम्पस प्लेसमेंट बहुत ही अहम भूमिका निभाती है, जिसके माध्यम से छात्रों को शीघ्र ही रोजगार प्राप्त हो जाती है। कुलसचिव श्री मिश्रा ने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धात्मक युग में हार्ड स्किल्स, साफ्ट स्किल्स तथा लाइफ स्किल्स में महारत हासिल करना जरूरी है इस ओर हमारी यूनिवर्सिटी निरंतर प्रयासरत है। चयनित विद्यार्थियों को यूनिवर्सिटी के उप-कुलसचिव विनय पीताम्बरन व विभिन्न संकाय के प्राध्यापकों ने शुभकामनाएँ प्रेषित की ।

By Amitesh Sonkar

Sub editor

error: Content is protected !!