राजनांदगांव। 34वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के 27वें दिन दिन पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा एवं उप पुलिस अधीक्षक, यातायात श्री हेमप्रकाश नायक के मार्गदर्शन में परिवहन एवं यातायात विभाग द्वारा संयुक्त चेकिंग कार्यवाही किया गया। कार्यवाही के दौरान सीजी 08 सी 8965, एनएल 01 एबी 3191, सीजी 04 के डब्ल्यू 6821, सीजी 08 एएम 5981, सीजी 08 यू 1482, सीजी 08 एके 4670, सीजी 08 एके 6724, एवं सीजी 08 एक्यू 7754 कुल 08 वाहनों में फिटनेस, बीमा, प्रेशर हार्न संबंधी खामियॉ पाये जाने पर 18600 ऑनलाईन चालान किया गया। जिसमें 03 ऑटो, 04 हल्का माल वाहन एवं 01 भारी वाहन शामिल है। 01 वाहन को टैक्स परमिट नही होने पर जप्त किया गया। साथ ही वाहनों के पीछे रेडियम टेप लगाया गया। साथ ही यातायात रथ के माध्यम से प्रधान आरक्षक रोहित गजेन्द्र द्वारा गठुला, बोरी, तिलई, पदुमतरा, खपरी खुर्द, चवेली, ठेलकाडीह, पचपेड़ी, बिचारपुर, गातापार कला, सिरसाही, चैतुखपरी, मुड़िया मोहारा, सिवनी, ढारा, बिचारपुर, भंडारपुर, करेला, शिवपुरी, कलकसा, देवकट्टा, अछोली का भ्रमण कर संगीत, अलाउंस एवं पाम्पलेट वितरण कर आम लोगो को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।
राजनांदगांव यातायात पुलिस आम लोगो से अपील करती है कि नशे के हालत में कभी भी वाहन न चलाये, बिना हेलमेट दुपहिया वाहन न चलायें, दुपहिया वाहन में तीन सवारी न चले, वाहन चलाते समय मोबाईल मे बात न करे, तेज गति से वाहन न चलाये, चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगायें। नियंत्रित गति में वाहन चलायें, सम्पूर्ण यातायात नियमों का पालन करें। जिससे किसी भी प्रकार की सड़क दुर्घटना न हो एवं किसी भी प्रकार की जन-धन की हानि न हों।
*******
