IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव। मामले का विवरण इस प्रकार है दिनांक 09.02.2024 को प्रर्थियां ठक्कळला श्रावनी निवासी हैदराबाद थाना आकर सूचना दिया कि लोकसभा चुनाव से संबंधित शासकीय कार्य के लिए राजनांदगांव आई थी। मैं अपने साथ बैग रखी थी, मेरा बैग कहीं गुम हो गया है कि सूचना पर तत्काल पुलिस स्टाफ भेजकर प्राथिया के आने जाने वाले रास्ते के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया जो एक आटो चालक के पास सुरक्षित रखा गया, जिसमें प्रार्थी का एटीएम, आधार कार्ड, , डाक्युमेंट सील इत्यादि रखा था जिसे ढुंढकर प्रार्थी को सौपा गया ,जिस पर प्रार्थी द्वारा कोतवाली पुलिस की त्वरित कार्यवाही से खुश होकर सभी स्टाफ को धन्यवाद दिया गया।

error: Content is protected !!