नामदेव समाज की बैठक अच्छे कार्य के चलते अभिताब नामदेव और उनकी टीम को पुनः चुन लिया गया
पुनः जिलाध्यक्ष बने अभिताब नामदेव
कवर्धा। जिला नामदेव समाज कल्याण समिति कबीरधाम की मीटिंग आज दिनाक़ 05 नवंबर 2023 को श्री अशोक नामदेव के घर विधिवत सामाजिक ग्रुप और समाचार पोर्टल में सूचना देकर रखी गई थी जिसमे आज निर्णय सामाजिक जयंती दिसंबर माह 2023 को रखने का प्रस्ताव पारित किया गया। उसके पश्चात जिलाध्यक्ष श्री अभिताभ नामदेव को उनके टीम सहित पुनः 3 वर्ष के लिए मीटिंग में उपस्थित सदस्यों के बहुमत के आधार पर चुन लिया गया जिसके बाद उपस्थित सुरज नामदेव भोरमदेव द्वारा यह विषय उठाया गया की जो जो वायक्ति सामाजिक भवन बनने के खिलाफ थे उनपर भी कार्यवाही की जाए जिसपर जिलाध्यक्ष अभिताभ नामदेव ने सहमति दी और उपस्थित सदस्यों ने एक राय होकर 5 विरोधियों पर समाज विरोध कार्य करने के लिए 06 माह के लिए समाज के कार्य से अलग रखने का निर्णय लिया गया ।
सामाजिक भवन बनवाने में अभिताभ नामदेव ने काफी मेहनत की हालाकि कुछ समाज विरोधी ने इसे रोकने का प्रयास किए।
जिसके चलते एक बार भूमिपूजन का कार्यक्रम कैंसिल होने के बाद अभिताब नामदेव के साथ पूरा समाज एक साथ खड़े हो गया और मंत्री जी को जाकर पूरी जानकारी बताई तब तत्काल नामदेव समाज का भूमिपूजन तत्कालीन विधायक मोहम्मद अकबर और ऋषि शर्मा ने किया,उसी भवन का आज लेटर ढलाई कार्य भी पूर्ण हो गया है। जिलाध्यक्ष अभिताब ने समाज के लोगो को धन्यवाद दी और कहा कि आगे भी सबके साथ मिलकर समाज का कार्य और आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे।

Bureau Chief kawardha