IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

*फ्लैग मार्च में थाना पिपरिया पुलिस टीम के साथ एस.एस.बी. के जवान, टीम के साथ हुये शामिल।*

कवर्धा – कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मार्गदर्शन में जिले के समस्त पुलिस अनुविभागीय अधिकारी के साथ थाना व चौकी प्रभारियों को आगामी विधानसभा चुनाव का विशेष ध्यान रखते हुए जिले में शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु समय-समय पर अपने-अपने थाना चौकी क्षेत्र में उपलब्ध बल के मदद से फ्लैग मार्च निकालकर क्षेत्र में यदि कोई असामाजिक तत्व किसी अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। तो उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही करते हुए असहाय आम जनों की हरसंभव मदद करने तथा आगामी विधानसभा चुनाव में बिना किसी डर भय के बेझिझक होकर शांतिपूर्ण अपने मनचाहे उम्मीदवार को मतदान केंद्र जाकर अपने मताधिकार का उपयोग करने हेतु जागरूक करने निर्देशित किया गया है।

मिली जानकारी अनुसार इसी कड़ी में थाना पिपरिया पुलिस टीम के साथ एस.एस.बी. के अधिकारी व जवान फ्लैग मार्च में शामिल होकर नगर के क्षेत्र के गली मोहल्ले में फ्लैग मार्च कर आम जनों को जागरुक कर, क्षेत्र में कोई भी असामाजिक तत्वों के द्वारा यदि किसी भी प्रकार के असामाजिक कृतो को अंजाम दिया जाता है, तो तत्काल थाना में सूचना देने कहा गया।

कबीरधाम जिले के थाना पिपरिया के फ्लैग मार्च में थाना प्रभारी पिपरिया निरीक्षक सुदर्शन ध्रुव के नेतृत्व में अधिकारी के फ्लैग मार्च में थाना प्रभारी कुकदुर निरीक्षक सावन सारथी के नेतृत्व में जिला बल, एस.एस.बी./ सी.एफ. के अधिकारी सामिल हुए। इसी प्रकार जिले के तथा चौकी बाजार चारभाटा के फ्लैग मार्च में चौकी बाजार चारभाटा प्रभारी उप. निरीक्षक तरुण दास डाहीरे के नेतृत्व में जिला बल, आर.पी.एफ. के अधिकारी/ जवान उपस्थित रहे।

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

error: Content is protected !!