मंत्री मोहम्मद अकबर की अनुशंसा पर कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के लिए 4 करोड़ 2 लाख रूपए के कार्य स्वीकृत
सामुदायिक भवन, रंगमंच, आंगनबाड़ी, सी.सी. रोड का होगा निर्माण
कवर्धा, स.लोहारा व बोड़ला मितानिनों के लिए बनेगा भवन
कवर्धा। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री व कवर्धा के विधायक मोहम्मद अकबर की अनुशंसा पर कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना अंतर्गत 4 करोड़ 2 लाख 60 हजार रूपए की लागत के अधोसंरचना के 79 निर्माण कार्य स्वीकृत हुए है। इन निर्माण कार्यों में प्रत्येक सामुदायिक भवन 6.50 लाख रू., प्रत्येक रंगमंच निर्माण- 3.00 लाख रू., प्रत्येक आंगनबाड़ी भवन निर्माण- 6.00 लाख रू. तथा प्रत्येक सी.सी. रोड निर्माण- 5.20 लाख रूपए प्रति 200 मीटर की लागत से किया जायेगा। सामुदायिक भवन निर्माण कार्यों में कवर्धा, सहसपुर लोहारा, बोड़ला में सामुदायिक भवन मितानिनों के उपयोग के लिए बनेगा।
जिन स्थानों पर निर्माण कार्य किए जाएंगे उसका विवरण इस प्रकार हैः-
20 सामुदायिक भवन निर्माण – सिंघनपुरी जंगल 03 भवन, खैरबनाकला 02 भवन, चौरा 02 भवन, कवर्धा, सहसपुर लोहारा, बोड़ला, कटगो, हरमो, रजपुरा, बाम्हनटोला 02 भवन, बानो, कारेसरा, सूरजपुरा जं., सिंघारी, बिरनपुरकला।
24 रंगमंच निर्माण – ग्राम घुघरीकला, जीताटोला, नेवारीगुड़ा, नेवारी, कुटेली, पीपरटोला छोटे, चिल्फी, पेण्ड्रीतराई, चरडोंगरी, भेदली, जमुनिया, बैहरसरी, सोनपुरी रानी, घानीखूंटा, बोदा-47, सिवनीखुर्द, रौचन, बघर्रा, उसलापुर, बामी, रजपुरा, बोईरकछरा 02 मंच, कवर्धा।
07 आंगनबाड़ी भवन निर्माण – पेण्ड्री, लुप, रामपुर प्लाट, नगवाही, मुड़वाही, राम्हेपुरकला, छुही।
28 सी.सी. रोड निर्माण – वार्ड नं. 01 रामनगर कवर्धा, बानो, कटंगीकला, चण्डालपुर, राम्हेपुरकला, जैताटोला, मोतिमपुर, लखनपुरखुर्द, तेंदुटोला, बाघुटोला, रानीगुढ़ा, छितपुरीकला, छितपुरीखुर्द, मुड़ियापारा, बुधवारा, रहंगी, बोईरकछरा, जोगी नवागांव, कारेसरा, घोसर्रा, नवागांव तिवारी, मदनपुर, सारंगपुरखुर्द, झलका, नवागांव फरीद, हरिनछपरा, भालुचुवा, दुल्लापुर।

Bureau Chief kawardha