*जिला सर्व सेन नाई समाज जिला कबीरधाम का निर्वाचन व नमाकांन तिथि तय, अभ्यर्थी व मतदाता के लिए जारी हुआ नियमावली * -: *मनहरण श्रीवास कार्य वाहक जिलाध्यक्ष कबीरधाम*
कवर्धा। जिला सर्व नाई समाज जिला कबीरधाम का निर्वाचन संबंधी बैठक दिनाक 02/09/2023 दिन शनिवार को सर्व नाई सामाजिक भवन कवर्धा मे आयोजित हुआ जिसकी अध्यक्षता श्री मनहरण श्रीवास कार्य वाहक जिलाध्यक्ष के द्वारा किया गया जिसमे *सर्व नाई समाज जिलाध्यक्ष* के पद के लिए निर्वाचन होना है जिसके लिए उपस्थित सदस्यों द्वारा अभ्यर्थी व मतदाता के लिए नियमावली तैयार किया गया जो की निम्नवत है:-
१. जो सामाजिक बन्धु (पुरुष) 18 वर्ष पूर्ण कर लिया हो या अधिक हो वे मतदान कर सकते है।
२. जो सामाजिक बंधु 21 वर्ष पूर्ण कर लिए या अधिक हो वे उम्मीदवारी (अभ्यर्थी) फॉर्म भर सकते है।
३. अभ्यर्थी व मतदाता जिला कबीरधाम अंतर्गत का मूल निवासी हो।
४. अभ्यर्थी व मतदाता मतदान के दिन अपना आधार कार्ड साथ लेकर आयेंगे। अन्यथा मतदान नही कर पाएंगे।
५. अभ्यर्थी व मतदाता शराब पीकर नही आयेंगे अगर आ भी गए परिसर से बाहर रहेंगे मतदान करने से वंचित रहेंगे।
६. मतदान के समय वाद विवाद की स्थिति मे निर्वाचन अधिकारी व कार्यवाहक जिलाध्यक्ष का निर्णय सर्वमान्य रहेगा।
७. अभ्यर्थी फॉर्म भरने के लिए अमानत राशि 11000 रुपये जमा करेंगे जो की वापसी योग्य नही रहेगा।
८. नामांकन वापसी पर व निर्वाचन हार जाने पर भी अमानत राशि वापसी नही होगा।
९. मुख्य निर्वाचन अधिकारी अपने स्टाफ रखने के लिए स्वतंत्र है आवस्यकता अनुरूप रखेंगे।
१०. नामांकन भरने की तिथि – 08/09/2023 दिन शुक्रवार समय प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2: 00 बजे तक।
११. नामांकन वापसी की तिथि 08/09/2023 दिन शुक्रवार समय दोपहर 2:15 से 4:15 बजे तक।
१२. मतदान निर्वाचन तिथि -: 09/09/2023 दिन शनिवार को प्रातः 10: 00 बजे से शाम 5:00 बजे तक
१३. मतदान केंद्र परिसर मे मतदाता उपस्थित रहने पर मतदान करेंगे। परिसर से बाहर रहने वाले को 5 बजे के बाद एंट्री नही लिया जायेगा।
१४. मतदान पूर्ण होने के बाद मतगड़ना कर विजेता घोसित किया जायेगा।
१५. शराब पीकर व्यवधान उत्पन्न करने वाले के ऊपर कानूनी कार्यवाही किया जावेगा जिसकी जिम्मेदार स्वयं व्यवधान उत्पन्न करने वाला रहेगा।
उक्त निर्वाचन नियमावली पारित करने कार्य वाहक जिलाध्यक्ष मनहरण श्रीवास, मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजा राम श्रीवास मैनपुरी , नंद सेन पिपरिया, दिनेश सेन पूर्व जिलाध्यक्ष, नंद राम श्रीवास जिला उपाध्यक्ष, मनहरण सेन कोषाध्यक्ष, डकेश्वर श्रीवास , ब्लॉक अध्यक्ष युवा प्रकोष्ट मेघराज श्रीवास जिला मीडिया प्रभारी अवधेश श्रीवास सह सचिव , चंद्कुमार चंद्रसेन जिला युवा प्रकोष्ट, विजय सेन ब्लॉक अध्यक्ष लोहारा, भगत श्रीवास ब्लॉक अध्यक्ष बोदला, राजाराम श्रीवास ब्लॉक अध्यक्ष कवर्धा व जिलाध्यक्ष देशह श्रीवास समाज कबीरधाम रामकुमार श्रीवास सचिव लोहारा, रम्मानुज श्रीवास, मनोज श्रीवास, संतोष श्रीवास, पूरण श्रीवास समाज वरिष्ठ, ताम्र ध्वज चंद्र सेन, राजकुमार श्रीवास, शिवकुमार श्रीवास विश्वनाथ श्रीवास, धन्नु श्रीवास, कपिल श्रीवास, सुदर्शन श्रीवास, राजेश सेन सेलुन संघ, गोपाल सेन, दनेश सेन, गोलू श्रीवास, सुखदेव श्रीवास, रोहित श्रीवास, डकेश्वर सेन, दिनु सेन एवं समस्त पार फिरका के वरिष्ठ जन उपस्थित रहे।

Bureau Chief kawardha