IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

ग्रामपंचायत रौहा सरपंच और प्राकृतिक संरक्षण समिति रौहा ने किया तालाब सौंदर्यकरण

पंडरिया :- प्रकृति को संरक्षण और सुरक्षित करना हमारा जिम्मेदारी नहीं बल्कि हमारा कर्तव्य है। प्रकृति ने हमें जल और हवा हमें निशुल्क रूपी दिया है। जिसको सुरक्षित एवं संरक्षण करना हमारा कर्तव्य है।इसी बातो को ध्यान में रखकर ग्राम पंचायत रौहा के सरपंच प्रतिनिधित्व कर रहे एडवर्ड मसीह ने प्राकृतिक संरक्षण समिति के सदस्यों के साथ मिलकर तालाब सौंदर्यकरण किया।

बस्ती के बीचो-बीच में तालाब है,जहाँ पर ग्रामवासियों के द्वारा कूड़े करकत फेके जाते थे। उस कूड़े को सरपंच के द्वारा हटवाकर ग्राम मे संचलित प्राकृतिक संरक्षण समिति के साथ मिलकर करीब 150 पौधे लगाए गए हैं। जिसमें जालियों और पौधे का खर्चा सरपंच के द्वारा दिया गया है। जिसमें प्राकृतिक संरक्षण समिति के सदस्यों के द्वारा श्रमदान करते हुए विभिन्न प्रकार के पेड़ पौधे लगाए गए हैं। और लोगों को प्राकृतिक संबंधित संरक्षण और सुरक्षा करने का भी ग्रामवासियों एवं युवाओं को जानकारी देते हुए जागरुक कर रहे है।सरपंच और प्राकृतिक संरक्षण समिति का एक ही उद्देश्य है की गांव हरा भरा और सुन्दर दिखे। जिससे आने वाली युवा पीढ़ी भी इन कार्यों को देखकर जागरूक रहे और प्रकृति के द्वारा दिए गए निशुल्क हवा पानी को सुरक्षित एवं संरक्षण करने में अपना अहम भूमिका निभाते हुए लोगों को जागरूक कर सकेंगे।

इस कार्य मे मुख्य रूप से सरपंच प्रतिनिधि एडवर्ड मसीह, टीकम निर्मलकर, कैलाश चन्द्रवंशी, महेश चंद्रवंशी,गणेश चंद्रवंशी,शेखर चंद्रवंशी,आकाश चंद्रवंशी, राजू निर्मलकर थे।

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

error: Content is protected !!