IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

*जंगल रेंगाखार में लाभार्थी सम्मेलनों की बनी योजना*

कवर्धा। मंडलों में बूथ स्तर पर मतदाता पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा और बीएलओ के प्रशिक्षण विषय को लेकर भारतीय जनता पार्टी की रेंगाखार मंडल की आवश्यक बैठक आज संपन्न हुई. इस बैठक के प्रभारी पंडरिया के पूर्व विधायक मोतीराम चंद्रवंशी थे. इस बैठक में मंडल के सभी शक्तिकेंद्रों के प्रभारी, संयोजक, सहसंयोजक और बूथ अध्यक्ष तथा बीएलओ उपस्थित रहे. इन महत्वपूर्ण कार्यकर्ताओं को बूथ संगठन की जानकारी देते हुए श्री चंद्रवंशी ने अगस्त माह में चल रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्य में जुट जाने की प्रेरणा दी. उन्होंने कहा की संगठन कार्यों में सबसे महत्वपूर्ण दायित्व बूथ कार्यकर्ताओं का होता है जो जीत में सबसे बड़ी भूमिका निभाते हैं. साथ ही उन्होंने मंडल के सभी शक्तिकेंद्रों में होने वाले लाभार्थी सम्मेलन की योजना बनाते हुए इसके प्रभारी भी तय किए। मंडल अध्यक्ष मंगलू पोर्ते ने मंडल कार्यों का वृत्त प्रस्तुत करते हुए पिछले तीन माह के संगठनात्मक कार्यों की जानकारी दी।

इस बैठक में पूर्व मंडल अध्यक्ष भुनेश्वर पटले,कपूरचंद्र ठाकरे ,मनिराम यादव,राजकुमार मरावी,,धूप सिंह धुर्वे ,रघुनाथ सिंह साहू , शिव कुम्हकार, सालिक राम पटले,देवी लाल खुसरे,खुरन मेरावी , खेदू कुम्हकार, भरत पटेल, धनसाय साहू,रामभज यादव, रूखमणी पटेल, कमलेश राठौर, पंचू यादव, चंद्रकुमार यादव, मंगल मेरावी, संतू मेरावि, गजानंद यादव, चतुर सिंह धुर्वे सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

error: Content is protected !!