IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर भीम रेजीमेंट ने किया पुतला दहन

कवर्धा। एक बार फिर भीम रेजीमेंट जिला कबीरधाम के जिला अध्यक्ष कमलेश लहरे की अगुवाई में संगठन के सदस्य सड़क पर उतर आए हैं अन्याय व शोषण के खिलाफ यह संगठन लगातार आंदोलन करते आ रही है इसी कड़ी में एक बार फिर भीम रेजीमेंट के सदस्य ने मोर्चा खोल दिया है।

कार्यक्रम शहर के अंबेटकर पार्क से रैली के दौरान प्रारंभ हुई और जयस्तंभ चौक पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व कवर्धा विधायक मो. अकबर का पुतला दहन किया गया। कार्यक्रम के दौरान भीम रेजीमेंट के सदस्यों ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के कांग्रेस की भूपेश सरकार द्वारा लगातार अनुसूचित जाति वर्ग का अपमान व शोषण हो रहा है साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने से पहले विभिन्न प्रकार के प्रदेश के जनता से लिखित वादा किया था जो आज तक पूरा नहीं हुआ हैं जिसे भीम रेजिमेंट छत्तीसगढ़ द्वारा लगातार आवाज उठाई जा रही है।

मांग मे सर्वप्रथम फर्जी तरीके से नौकरी कर रहे, सभी 267 लोगो को तत्काल निलंबित करके कानूनी कार्यवाही अमल में लाए जाए , प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी का लिखित वादा पूरा किया जाए , प्रदेश के आंदोलित 40 हजार संविदा, अनियमित कर्मियों को नियमित किए जाए तथा समाज के रक्षक पुलिस वाले साथियों के 16 सूत्रीय मांगो को पूरा किए जाए साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर
उक्त समस्त मांगो को पूरा करने की महती कृपा करे अन्यथा भीम भीम रेजिमेंट छत्तीसगढ़ लगातार प्रदेश के कांग्रेस सरकार के खिलाफ पुतला दहन/विरोध प्रदर्शन /धरना आंदोलन किया जायेगा।

उक्त कार्यक्रम में प्रदेश मीडिया प्रभारी व संथापक आर. के. डहरिया , प्रदेश महासचिव दिनेश चतुर्वेदी , जिला अध्यक्ष कबीरधाम कमलेश लहरे , जिला कार्यकारणी अध्यक्ष ( रावण ) संजू पोर्ते , जिला उपाध्यक्ष अजय बघेल , जिला प्रभारी विनय जांगड़े पड़ोसी जिला बेमेतरा के अध्यक्ष अविनाश धृतलहरे ,पंडरिया ब्लाक के प्रभारी निलेश भास्कर , ब्लाक कार्यकारणी अध्यक्ष राजेश कुर्रे ,
ब्लाक उपाध्यक्ष भूपेंद्र घृतलहरे , गौतम दाहिरे ,दीपक भास्कर ,
अनिल भास्कर , सुकदेव डिंडोर ,
थानू डिंडोर ,आनंद , मुकेश गोप , उमेंद चेलकर सहित अन्य कार्यकर्ता जन मौजूद रहे ।

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

error: Content is protected !!