भिलाई। श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में ‘बरखा’ डांस प्रतियोगिता का आयोजन विश्वविद्यालय के ऑडीटोरियम में किया गया, जिसमें यूनिवर्सिटी के सभी विभागों के 14 छात्र-छात्राओं इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति आई पी मिश्रा के कर कमलों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। विद्यार्थियों को आशीर्वाद वचन देते हुए विश्वविद्यालय के माननीय कुलाधिपति आई पी मिश्रा ने कहा कि मेरा उद्देश्य विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा देने के साथ-साथ भारतीय संस्कृति का ज्ञान देना भी है। उन्होंने आगे कहा कि हमारे विश्वविद्यालय में सभी रोजगार परक शिक्षा उपलब्ध हैं, जिसमें विद्यार्थियों के लिए पत्रकारिता सबसे अच्छा विकल्प है। साथ ही विद्यार्थियों को सिर्फ अपने शिक्षा के लिए चिंतित होने की ज़रूरत नही बल्कि अच्छी शिक्षा हासिल करके वह अपने भविष्य को उज्जवल बना सकते हैं।
विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो.ए.के. झा ने कहा कि इस तरह के प्रतियोगी कार्यक्रमों के ज़रिए छात्रों में हौसले बुलंद होते हैं। किसी भी प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करना कोई मायने नही मायने रखता हैं आपकी अच्छी परफॉर्मेंस। आप जितना अच्छा परफॉरमेंस करेंगे जीवन में उतने ही अधिक सफल होंगे।यही मूल मन्त्र छात्रों को आगे बढ़ाने में मदद करता है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव पी.के. मिश्रा ने बताया कि आज हमारे संस्था में पंद्रह सौ विद्यार्थी है, जिसे इस वर्ष चार हजार करने का लक्ष्य है, उन्होंने कहा कि हमारे विश्वविद्यालय में मानकों के अनुरूप शिक्षक मौजूद हैं। अतः विद्यार्थियों के लिए यहां गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलती है।
पत्रकारिता विभाग की छात्रा भूमिका त्रिपाठी द्वारा कार्यक्रम का स्वागत नृत्य ‘ओ किसना है’ से किया गया। उसके पश्चात सभी छात्र-छात्राओं ने अपने पसंदीदा गीतों पर अपनी प्रस्तुति दी जिनमें मंजूषा, कृष्णा, परिधि, डिंपल,आदित्य और नेहा इत्यादि प्रमुख थे।डांस प्रतियोगिता में आदिवासी पारंपरिक वेष-भूषा में एक अच्छी प्रस्तुति देकर बी. फार्मा की युक्ति नेताम ने नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार जीता, जबकि द्वितीय स्थान पर बी.फार्मा की दीक्षा साहू और तृतीय स्थान पर बीसीए की दीप कन्नौज और आस्था त्रिपाठी रही। डांस प्रतियोगिता में लगभग आठ ग्रुप डांस हुए। यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और एक से एक नृत्य प्रस्तुत देकर सभी का दिल जीता।कार्यक्रम में मौजूद विश्वविद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने नृत्य कार्यक्रम का खूब लुफ्त उठाया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ. निधि तिवारी, डॉ. शंजू सिंह और डॉ. ललित कुमार रहे। निर्णायक मंडली द्वारा ही डांस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों के परिणाम घोषित किये गए. बी. फार्मा की युक्ति नेताम को विजेता घोषित किया गया जिसे माननीय कुलपति प्रो.ए.के. झा ने ट्राफी देकर सम्मानित किया। उक्त अवसर पर विद्यार्थियों के साथ-साथ विश्वविद्यालय के सभी प्राध्यापकगण,अधिकारी तथा कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Sub editor