IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव। शासकीय दिग्विजय स्वाशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजनांदगांव में चल रहे 7 दिवसीय प्रशिक्षण  “शासकीय सेवकों का परिचयात्मक प्रशिक्षण”  कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक एवं सभी कर्मचारियों हेतु आयोजित किया गया था। अंतिम दिवस पर मुख्य अतिथि शासकीय जे. यो. छत्तीसगढ़ महाविद्यालय, रायपुर प्राध्यापक विधि, प्रोफ़ेसर तपेश चंद्र गुप्ता उपस्थित रहे।

श्री गुप्ता ने “छत्तीसगढ़ शासकीय अवकाश अनियम 2010” पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होने बताया कि किस प्रकार अवकाश नियमों को बांटा गया है जैसे अदेय अवकाश, असाधारण अवकाश, आकस्मिक अवकाश, अर्जितअवकाश, संतान पालन अवकाश, जिला दंडाधिकारी को प्राप्त अवकाश विधान, सेवापुस्तिका प्रविष्टि नियम, लघुकृत अवकाश, अर्जित अवकाश की सीमा प्रबंधन, विश्राम अवकाश, अवचित्य अवकाश, पितृत्व अवकाश, परविक्षा अवधि में प्राप्त होने वाले अवकाश, घोषित एवं अघोषीत अवकाश, के बारे में वृहद चर्चा की गई।

श्री गुप्ता छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियमों के महान् जानकार एवं लेखक है उनकी प्रकाशित पुस्तकों द्वारा नियमों की जानकारी कई सरकारी दफ्तरों में उपयोग कि जाति है साथ ही वें छत्तीसगढ़ प्रशासनिक सेवा आचरण अनियम के सरकारी सलाहकार भी हैं, उनके द्वारा कई उदाहरण पेश किए गए जिससे महाविद्यालय के सभी शासकीय अधिकारी और कर्मचारी ने विषय विद्वान से अपने अनेक सवालों पर चर्चा कर कई नई नीति को समझा उनके सामने आज कई अनसुने अनसुलझे रहस्य रूपी प्रश्न के उत्तर का भंडार प्रस्तुत हुआ।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. के. एल. टांडेकर, मानव संसाधन विकास प्रकोष्ठ विभाग की संयोजिका डॉ. अंजना ठाकुर और आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ विभाग संयोजिका डॉ. अनिता साहा तथा महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकगण, सहायक प्राध्यपकगण, तृतीय –चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी गण अतिथि व्याख्याता उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ. सुरेश पटेल ने किया एवं अतिथि वक्ता को धन्यवाद ज्ञापन  प्राचार्य डॉ. टांडेकर ने किया, सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम चरण में मानव संसाधन विकास प्रकोष्ठ की सहसंयोजक डॉ. मीना प्रसाद ने पूरे दिवस के विषयों पर मिले ज्ञान और नियमों का समगर्भित लघुतम रुप में लाभ को प्रस्तुत किया।

By Amitesh Sonkar

Sub editor

error: Content is protected !!