IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

विश्व आदिवासी दिवस : केबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ग्राम तरेगांव जंगल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में हांगे शामिल

कलेक्टर ने जिला स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों के लिए अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त को होंगे विविध कार्यक्रमों का आयोजन

कवर्धा। जिले में 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस पर सुदूर वनांचल ग्राम तरेगांव जंगल के एकलव्य आर्दश आवासी विद्यालय परिसर में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम में केबिनेट मंत्री व कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर मुख्य अतिथि होंगे और पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर भी कार्यक्रम शामिल होंगे। कलेक्टर जनमेजय महोबे ने विश्व आदिवासी दिवस पर आयोजन की तैयारियों की विस्तृत जानकारी लेते हुए आदिमजाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

केबिनेट मंत्री व कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर विश्व आदिवासी दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में बोड़ला विकासखंड के आदर्श ग्राम आमानारा और लखनपुर के बैगा किसानों और हितग्राहियों को योजना के तहत लाभान्वित करेंगे। ग्राम आमानारा के 128 हितग्राहियों को स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत मच्छरदानी, पशुपालन विभाग अंतर्गत 23 किसनों को कुक्कुट ईकाई वितरण, कृषि विभाग अंतर्गत 20 किसानों को बैटरी स्पेयर वितरण करेंगे। इसी तरह ग्राम लखनपुर के 20 किसानों को कृषि विभाग अंतर्गत बैटरी स्पेयर, 120 हितग्राहियों को स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत मच्छरदानी और पशुपालन विभाग अंतर्गत 15 किसनों को कुक्कुट ईकाई वितरण करेंगे। जिला पंचायत अंतर्गत ग्राम आमानारा में 25 और ग्राम लखनपुर में 10 भूमि सुधार के कार्य भी होंगे।

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

error: Content is protected !!