IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव। कलेक्टर के मार्गदर्शन में दिनांक 10 अगस्त 2023 को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं शासकीय विद्यालयों / शासकीय अनुदान प्राप्त शालाओं /केन्द्रीय विद्यालयांे/नवांेदय विद्यालयों /मदरसों/निजी स्कूलों /महाविद्यालयों एवं तकनीकि शिक्षा संस्थानों के माध्यम से 01 से 19 वर्षीय बालक बालिकाओं को कृमि नाशक दवा एलबेंडाजॉल 400 मिग्रा का सेवन कराया जाना हैं तथा छूटे हुए बच्चों को मॉपअॅप दिवस दिनांक 17 अगस्त 2023 को कृमि नाशक दवा एलबेंडाजॉल का सेवन कराया जाना है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक बसोड ने बताया कि कृमि संक्रमण के हानिकारक प्रभाव से खून की कमी एनीमिया,कुपोषण,भूख न लगना,जी मिचलना, उल्टी और दस्त लगना तथा वजन में कमी आना है। एलबेंडाजॉल के सेवन से बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण का स्तर, एनिमिया की रोकथाम, बौद्धिक विकास, औसत आयु में वृद्धि तथा शाला में उपस्थिति में सुधार होती है एवं समुदाय में कृमि संक्रमण की दर में कमी आती है। कृमि संक्रमण के रोकथाम हेतु खाने के पहले एवं शौच के बाद हाथों को साबून से धोवे, फल एवं सब्जियां धोकर उपयोेग करें, नाखून कटे हुए रखें,बच्चों को नंगे पांव न घूमने दें साथ ही खूले में शौच न करें।
नोडल अधिकारी डॉ. बी.एल.तुलावी ने बताया कि, राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस स्वास्थ्य, शिक्षा तथा महिला बाल विकास विभाग के संयुक्त प्रयास से जिले के कुल 362866 बच्चों को कृमि नाशक दवा का सेवन कराया जायेगा। एलबेन्डाजॉल 400 मिग्रा की दवा 01-02 वर्ष के आयुवर्ग वाले बच्चों को आधी गोली चुराकर तथा 02-03 आयुवर्ग के बच्चो को 01 गोली चुराकर तथा 03-19 आयुवर्ग के बच्चों को 01 गोली चबाकर साफ पानी के साथ सेवन कराया जाना है।
अतः समस्त पालको से अपील की जाती है कि, अपने बच्चो को स्कुल/आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से एलबेन्डाजॉल का सेवन अनिवार्य रूप से कराया जाये ताकि कृमि संक्रमण चक्र को रोका जा सके जिससे समुदाय में कृमि संक्रमण दर कम हो सके।

error: Content is protected !!