खुज्जी। सेवाभावी संस्थान मानव निर्माण संस्थान् (मानस) द्वारा शासकीय उ.मा. राजाखुज्जी में कैरियर निर्माण एवं व्यक्तित्व विकास विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में कक्षा 9वीं से 12वीं के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
मानस संस्थान द्वारा संकल्पित लक्ष्य के क्रियान्वयन कम में आयोजित कार्यशाला के प्रथम सत्र में कमलादेवी राठी महिला पीजी महाविद्यालय राजनांदगांव के मनोविज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ बसंत कुमार सोनबेर ने छात्रों का व्यावसायिक एवं शैक्षिक रूचि परीक्षण’ किया, प्राप्त आंकड़ों के आधार पर उनकी नैसर्गिक रूचि के बारे में जानकारी प्राप्त की जो कि उनके कैरियर की दिशा तय करने में अहम होते है। इससे उन्हें उपयुक्त विषय अध्ययन एवं व्यवसाय चयन में आसानी होती है। साथ ही विद्यार्थियों को यह भी निर्देशित किया गया कि कैरियर निर्माण में व्यैक्तिक शीलगुणों को ज्ञान में रखा जाना क्यों आवश्यक है।
कार्यशाला के दूसरे सत्र में शा. दिग्विजय महाविद्यालय के भौतिकशास्त्र प्राध्यापक एवं मानस संस्थान के उपाध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार पटेल द्वारा विद्यार्थियों को दैनिक क्रियाकलाप, समय निष्ठता एवं ईमानदारी के द्वारा व्यक्तित्व को विकसित करने के तरीकों से अवगत कराया गया । साथ ही साथ छात्र जीवन में उज्जवल भविष्य के निर्माण में सद्गुणों के समावेश की आवश्यकता पर सारगर्भित उद्धहरण प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर शाला के प्राचार्य श्री खुमान साहू ने मानस संस्थान् तथा छत्तीसगढ़ सायकोलॉजिकल फोरम के परिणाम उन्मुखी प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों के लिए उपयोगी साबित होंगें।

Sub editor