IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

एक्स रिपोर्टर न्यूज़ । राजनांदगांव

केंद्रीय मानव अधिकार टीम ने बुधवार को बसंतपुर स्थित जिला अस्पताल में दबिश दी। यहां घंटों बिताकर टीम ने अस्पताल में मौजूद सुविधा और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही शासन की ओर से मरीजों को दिए जाने वाले भोजन के संबंध में जानकारी ली और मरीजों से भी फीडबैक लिया। औचक निरीक्षण के दौरान टीम ने जननी सुरक्षा हेतु ठेकेदार द्वारा बनाए गए किचन का बारीकी से मुआयना किया। इस दौरान किचन में एक्सपायरी खाद्य पदार्थ मिलने पर जमकर नाराजगी जाहिर की और जांच के लिए खाद्य पदार्थ का सैंपल अपने साथ ले गए।
मिली जानकारी अनुसार केंद्रीय मानव अधिकार टीम ने अस्पताल में भर्ती मरीजों को दी जा रही भोजन को लेकर काफी पड़ताल की। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि किचन में भर्ती मरीजों के हिसाब से कम भोजन तैयार किया गया है। भोजन की गुणवत्ता को लेकर भी काफी प्रश्न किए गए। इसमें कई तरह की खामियां नजर आई। इसे सुधारने को लेकर टीम ने सिविल सर्जन को हिदायत दी है।

भोजन वितरण के लिए इसी वर्ष किया गया है नया टेंडर

गौरतलब है कि जिला अस्पताल की तरफ से इसी वर्ष भोजन वितरण के लिए नया टेंडर किया गया है। एक ही ठेकेदार को जननी सुरक्षा और सामान्य मरीजों के भोजन की जिम्मेदारी दी गई है। कायदे से ठेकेदार को सुबह शाम भर्ती मरीजों की हाजिरी देखकर ही भोजन तैयार करना है लेकिन यहां ऐसा नहीं किया जा रहा है जिसे लेकर टीम ने नाराजगी जाहिर की।

एक्सपायर हो चुका था सूजी का पैकेट

सिविल सर्जन डॉ. केके जैन ने बताया कि बुधवार को केंद्रीय मानवाधिकार की टीम जिला अस्पताल पहुंची थी। साफ सफाई और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर टीम ने अस्पताल प्रबंधन की तारीफ की। लेकिन किचन की व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारी नाराज हुए। निरीक्षण के दौरान किचन में सूजी का पैकेट मिला जो एक्सपायर हो चुका था। इसका सैंपल टीम अपने साथ ले गई है। इस मामले को लेकर जल्द ही ठेकेदार को नोटिस जारी किया जाएगा।

*****

error: Content is protected !!