जनभागीदारी समिति के प्रयास से अब फिर से खुलेगी पीजी कॉलेज में एनएसएस गर्ल्स यूनिट
कवर्धा। जिले के सबसे बड़े शासकीय पीजी कॉलेज में अब फिर से एनएसएस गर्ल्स यूनिट खुलेगी। इसके लिए जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष मोहित माहेश्वरी व समिति ने काफी प्रयास किया है।
नगर के पीजी कॉलेज में वर्षों पहले ही गर्ल्स एनएसएस यूनिट की स्थापना की गई थी, लेकिन किसी कारण वस इस यूनिट को विश्व विद्यालय द्वारा बन्द कर दिया गया था। जिसके कारण पीजी कॉलेज में पढ़ाई करने वाली बालिकाओं को इससे वंचित रहना पड़ रहा था। जबकि गर्ल्स यूनिट में जुड़कर पीजी कॉलेज की बालिकाएं समाज सेवा से लेकर लोगो की जागरूक करने विशेष कार्य कर रही थी। कॉलेज में बालिकाओं ने एनएसएस को लेकर काफी रुचि थी। इसके देखते हुए जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष मोहित माहेश्वरी ने दुर्ग विश्व विद्यालय के कुलपति से चर्चा कर पीजी कॉलेज कवर्धा में फिर से गर्ल्स यूनिट एनएसएस खोलने अनुरोध किया। इस पर कुलपति ने भी हामी भरते हुए इस वर्ष पीजी कॉलेज में बन्द हुए एनएसएस गर्ल्स यूनिट को चालू करने कहा है। इसके लिए शासन को पत्र भी लिखा गया है। अब पीजी कॉलेज में फिर से एनएसएस गर्ल्स यूनिट शुरू होने से छात्राओं में खुशी है। इसके लिए अध्यक्ष मोहित माहेश्वरी व जनभागीदारी समिति के सभी सदस्यों व प्रध्यापको का आभार किया है।

Bureau Chief kawardha