राजानवागाँव सर्कल मे किसानों के बोर लाईट बार बार कटौती से किया जाए मुक्त
इन ग्रामीणों इलाक़ो की लाईट प्रतिदिन बंद क्यो होती है जैसे जैतपुरी, सिंघनपुरी,तारो,खैरबना, लालपुर,बेदरची इन सभी गाँव की..
*कबीरधाम जिला को अकाल घोषित किया जाए…*
साहब किसानों की फसल बर्बाद हो रहा है जरा इधर की धयान देवे।
कवर्धा। बोड़ला ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम राजानवागाँव सर्कल मे ग्राम तारो मे आय दिन विधुत विभाग के द्वारा ग्रामीण इलाको मे कई वर्षो से इस तरह की स्थिति उतपन हो रही है रात्रि 8 बजे से सुबह 8 बजे तक लाईट को बंद कर दिया जाता है प्रति दिन ग्रामीण इलाको मे 12 घंटा लाईट बंद होना। किसानो के लिये बहुत सरदर्द हो गया है शहर की लाईट को अगर प्रति दिन 10 घंटा क्यों बंद नही किया जाता है ग्रामीण इलाको की लाईट बंद करने से किसान का फसल बर्बाद हो रहा है बिना लाईट के खेतो मे पानी कहा से आयेगा।।।हर समय की यही स्थिति एक बराबर नही होती है बरसात के मौसम मे बरसात भी तो नही हो रही है ऊपर से विधुत विभाग लाईट कटौती कर रहा है इन ग्रामीणों इलाको की लाईट प्रतिदिन बंद होती है जैसे जैतपुरी,सिंघनपुरी,तारो, खैरबना,लालपुर,बेदरची इन सभी गाँव की लाईट प्रति दिन लगभग 12 से 18 घंटा के लिये बंद हो जाती है बिना लाईट,पानी का फसल कैसे होगा।विधुत विभाग के द्वारा किसानों के फसल बर्बाद होने पर मुआवजा दिया जायेगा क्या।

Bureau Chief kawardha