IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

*अवैध मादक पदार्थ गाँजा बरामद करने में थाना चिल्फी पुलिस टीम को मिली सफलता।*

*ट्रक के डाला में छिपाकर रखे कूल 15/ पैकेट मादक पदार्थ गाँजा, वजनी 76.610/ किलो ग्राम, कीमती 7,66,100/ रुपये, एवं घटना में प्रयुक्त आईचर कंपनी का ट्रक कीमती-5,00000/ रुपये, कुल जमुला कीमती 12,66,100/ रुपये को थाना चिल्फी पुलिस ने किया जप्त।*

कवर्धा। पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग आनंद छाबड़ा के निर्देशन पर कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव द्वारा जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को अपने-अपने थाना/चौकी क्षेत्र में अभियान चलाकर अवैध मादक पदार्थ गाँजा, शराब आदि नशीले पदार्थों के अवैध परिवहन एवं बिक्री करने वाले असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने मुखबिर तंत्र को मजबूत कर सख्त कार्यवाही करने निर्देशित किया गया था। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला जगदीश उइके के दिशा निर्देश पर थाना चिल्फी के प्रभारी उप.निरीक्षक त्रिलोक प्रधान के द्वारा थाने में टीम गठित कर क्षेत्र के विश्वसनीय मुखबीरो से मुलाकात कर अवैध नशीले पदार्थों के परिवहन एवं बिक्री पर अंकुश लगाने अभियान चलाया जा रहा है।

इसी तारतम्य में विश्वसनीय मुखबीर से दिनांक-28-29.06.2023 के रात्रि में सूचना प्राप्त हुआ कि रायपुर जबलपुर हाईवे क्रमाक- NH-30- मेन रोड़ में कवर्धा बोडला कि ओर से मण्डला जबलपुर मध्यप्रदेश राज्य की ओर जा रहे आईचर ट्रक क्रमांक- यू.पी.-86 T- 4176 में बैठे व्यक्ति की गतिविधी अत्यंत संदिग्ध प्रतीत हो रही है। की सूचना को तत्काल थाना प्रभारी चिल्फी द्वारा कबीरधाम जिले के वरिष्ठ अधिकारी प्रभारी पुलिस कप्तान राजेश कुकरेजा को अवगत कराया गया।

उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कप्तान द्वारा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोडला एवं थाना प्रभारी चिल्फी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। वरिष्ठ अधिकारीगण के दिशा निर्देश पर थाना चिल्फी के सामने थाना प्रभारी द्वारा मुख्य मार्ग पर चलित बेरिकेटिंग के माध्यम से कवर्धा की ओर से आने वाले समस्त वाहनों की बारीकी से चेकिंग की जा रही थी। दौरान संदिग्ध आईचर ट्रक को रोकने से पहले ही वाहन चेकिंग करते पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को देखकर आरोपी वाहन चालक रात्रि होने का फायदा उठाकर गाड़ी से कुदकर भाग निकला। कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुये ट्रक क्रमांक- यू.पी. 86 टी-4176 की तलासी ली गयी। तलासी के दौरान वाहन के पीछे डाला में छिपाकर रखें, कूल 15/ पैकेट मादक पदार्थ गाँजा वजनी 76.610/ किलो ग्राम मादक पदार्थ गाँजा कीमती- 7,66,100/ रुपये, एवं घटना में प्रयुक्त आईचर कंपनी का ट्रक क्रमांक यू.पी.- 86 टी – 4176 कीमती- 500000/ रुपये कुल जमुला कीमती- 12,66,100/ (बारह लाख छैसठ हजार सौ रूपये) को गवाहों के समक्ष जप्त कर फरार आरोपी के पता तलाश हेतु पुलिस टीम बनाकर क्षेत्र में रवाना किया गया है।

उक्त प्रकरण में जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों के दिशा निर्देश पर प्रभारी थाना चिल्पी उप. निरीक्षक त्रिलोक प्रधान के कुशल नेतृत्व में थाना टीम से प्र.आर. 453 उमाशंकर नाग, प्र. आर. 16 गोकुल सोनकर, आर 318 जितेन्द्र चंद्रवंशी, आर. 164 अमन वाहने, आर. 763 हृदेयेश सिंह ठाकुर, आर. 974 सुशांत पटेल, एवं आर. 791 अजय मरकाम का सरायनीय योगदान रहा है।

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

error: Content is protected !!