IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

*नवयुवकों में बिजनेस के हुनर को तराशने वाली कंपनी INTERNACIA GROUP OF BUSINESS जगा रही नवयुवकों में समाज और लोगो की सेवाभाव, कवर्धा में इंटरनेसिया ग्रुप का जरूरतमंद मरीजों के लिए एक दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर कल, प्रबंधक सोनम ने की लोगों से रक्तदान करने की अपील*

कवर्धा । पूरे देश में अपने कार्यशैली के साथ युवकों में काम करने की चाह के साथ साथ आर्थिक रूप से सक्षम बनाने की ओर अग्रसर कंपनी या कहे बिजनेस स्कूल .. जिसका नाम है इंटरनेसिया ग्रुप ऑफ बिजनेस । कवर्धा में संचालित ब्रांच पर कल एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन कर प्रबंधक सोनम ने लोगो से अपील की है के वे इस आप धापी के दौर में जहां आज लोगो को अपने कामों से समय नहीं कुछ नही तो कम से कम आप रक्तदान कर जरूरत मंद मरीजों की मदद कर सकते है ।

प्रबंधक सोनम ने जानकारी देते हुए बताया की एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन कल दिनांक 30 जून 2023 दिन शुक्रवार को समय सुबह 10 बजे से सेठिया प्लाजा कवर्धा के प्रथम तल पर इंटरनेसिया के ऑफिस में ही रखा गया है।

उन्होंने बताया के रक्तदान के आयोजन में कल शहर के गणमान्य नागरिक और प्रबुद्ध जन को भी आमंत्रित किया है । जिसकी तैयारियों को लेकर विकास सिरसाम, राहुल शिव, रोशनी पार्टेटी, माधुरी बघेल सहित ऑफिस के सभी सदस्य लगे हुए है।

साथ ही उन्होंने यह भी कहा के इंटरनेसिया के सभी आयोजन अच्छे और योजना तरीके से होते है । कुशल प्रबंधन से ही आज इंटरनेसिया का क्रेज पूरे देश की युवाओं में है । रक्त दान शिविर के उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों को शामिल होने की अपील की है ताकि ज्यादा से ज्यादा ब्लड यूनिट जरूरतमंदों के समय पर काम आए ।

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

error: Content is protected !!