IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव। मामले का विवरण इस प्रकार है दिनांक 30.06.2023 को प्रार्थी मोहम्मद युनुस उर्फ पिन्टा पिता स्व0 हमीद खान उम्र 35 वर्ष साकिन लेबर कालोनी राजनांदगांव का थाना आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 25-26.06.2023 की रात्रि में यह घर पर था, कि रात्रि करीब 01ः00 बजे तीन व्यक्ति आये दरवाजा खोलने बोलकर जबरदस्ती घर अंदर घुसकर तुम बहुत दादा बन रहे हो कहते हुए जान से मारने की धमकी देकर मां बहन की गंदी-गंदी गाली गलौच किया गया, घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज देखने के दौरान उक्त तीनों का पता मिथलेश पाण्डया ,हेमंत बमभोले ,नील गिडलानी का होना पता चला प्रार्थी कि रिपोर्ट पर आरोपियो के खिलाफ अपराध क्रमांक 469/23 धारा 294, 506, 452, 34 भादवि. कायम कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना के आरोपियों की तत्काल पतासाजी कर आरोपीगण 01. हेमंत बमभोले पिता पिता प्रकाश बमभोले उम्र 20 वर्ष साकिन गायत्री कालोनी कमला कालेज रोड़वार्ड नं. 23 थाना बसंतपुर राजनांदगांव ,02. नील गिडलानी पिता संजय गिडलानी उम्र 22 वर्ष साकिन वैशाली नगर कमला कालेज रोड़ राजनांदगांव थाना बसंतपुर 03. मिथलेश पाण्डया पिता स्व0 विनोद पाण्डया उम्र 23 वर्ष साकिन प्रभात नगर वार्ड नं. 23 थाना बसंतपुर राजनांदगांव को आज दिनांक 30.06.2023 को विधिवत गिरफ्तार कर जुर्म अजमानतीय होने से न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय भेजा गया। उपरोक्त तीनों आरोपीगण अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति है, पूर्व में भी इनके खिलाफ शहर के थानों में अपराधिक प्रकरण दर्ज है।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी0 एमन साहू, सउनि0 शत्रुहन टण्डन प्रधान आरक्षक जी सीरिल आर0 रामखिलावन, प्रख्यात जैन, अविनाश झा एवं थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

error: Content is protected !!