IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

साहेब बंदगी साहेब से गूंजा कबीरधाम,

प्राकट्य दिवस पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा,

चौका आरती भोजन भंडारा का हुआ आयोजन

कवर्धा। कबीर प्राकट्य दिवस के अवसर पर रविवार को सदगुरू कबीर युवा मानिकपुरी (पनिका) समाज द्वारा विशाल शोभायात्रा निकाली गई। इस अवसर पर स्थानी वीर सावरकर भवन में आराध्य सदगुरु कबीर साहेब का जन्मदिवस प्राकट्य उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया।

इसी तारतम्य में मानिकपुरी पनिका समाज ने कवर्धा में कबीरदास का प्राकट्य दिवस के अवसर पर कबीर चबूतरा कैलाशनगर से शोभायात्रा निकाली, जो नगर भ्रमण करते हुए लोहारा नाका, सिंग्नल चौक, सराफा लाईन, ठाकुरपारा होते हुए कबीर समाधि स्थल पहुंचकर पूजा अर्चना की। इसके बाद यह से शोभायात्रा आगे बढ़ते हुए गुप्ता पारा, करपात्री चौक, राजमहल चौक से होते हुए सभा स्थल वीर सावरकर भवन पहुंची। वीर सावकर भवन में गुरु महिमा पाठ से कार्यक्रम शुरू हुआ। संत समागम कार्यक्रम में समाज सहित सदगुरू कबीर साहब के अनुयायी शामिल हुए।

समाज के संत महंत ने सत्गुरु कबीर साहेब के जीवन पर चर्चा करते हुए अनुयायियों को बताया कि सतगुरु कबीर साहब हमेशा कुरीतियों से लड़े, आज वहीं स्थिति है, हमें भी समाज में व्याप्त कुरीतियों के खिलाफलड़ाई लड़नी है। हमें नशा व आडंबर से दूर रहना चाहिए और सामाजिक समरसता बनाए रखना है।

इसी बीच कार्यक्रम के आयोजक सदगुरू युवा मानिकपुरी समाज के पदाधिकारियों व सदस्यों के द्वारा समाज के आये हुए संतों व समाज के वरिष्ठों का सम्मान करते हुए कबीरदास का स्मृति चिह भेंट किये।

भजन कीर्तन से श्रद्धालु भावविभोर हो गये

बाहर से आए भजन गायक व शारदा संगीत महाविद्यालय के छात्र व शिक्षकों द्वारा सतगुरु कबीरदास के जीवन पर आधारित दोहा को पिरोकर भजन के रूप में प्रस्तुत किया जिसे लोगों ने ध्यान पूर्वक श्रवण किया।

चौका आरती व भंडारा का हुआ आयोजन

जिले के दूरदराज से आये श्रद्वालु
कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए चौका आरती का भी लाभ उठाया। चौका नगर के महंत गरीबादास, वेदनदास,गनपत दास,रमेश दास, एवं गोपीदास,दिपकदास ,कबीरदास के साथ देवान आगरदास, विनोद दास,ने सम्पन्न कराये।

कबीर प्राकट्य दिवस पर भव्य भंडारा का आयोजन किया गया जो देर रात तक चलता रहा, जिसमें नगर सहित आये हुऐ सभी समाज संतो ने प्रसाद ग्रहण किया।

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

error: Content is protected !!