राजनांदगांव 05 जून 2023। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना अंतर्गत डोंगरगांव विकासखंड के विभिन्न ग्रामों में विकास कार्यों के लिए 96 लाख 9 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। जिसके अंतर्गत ग्राम खुज्जी में अटल समरसता भवन निर्माण के लिए 19 लाख 39 हजार रूपए एवं ग्राम बरसनटोला, धौराभांठा, किरगी सो, केसला, अड़ाम, मचानपार, दर्राबांधा, गाताटोला, बुद्धूभरदा, बनहरदी, कोपेडीह में 2.60 -2.60 लाख रूपए व ग्राम रातापायली, आसरा, कवि टोलागांव में 5.20-5.20 लाख रूपए की सीसी रोड निर्माण तथा ग्राम कन्हारडबरी, अमलीडीह, अर्जुनी, चिद्दो, धौराभांठा में 6.50-6.50 लाख रूपए के सामुदायिक भवन निर्माण के लिए प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है।
