राजनांदगांव 05 जून 2023। राजनांदगांव विकासखंड अंतर्गत स्थित बल्देव सागर तालाब को मछली पालन के लिए 10 वर्षीय पट्टे पर देने के लिए 19 जून 2023 तक आवेदन आमंत्रित की गई है। तालाब का जलक्षेत्र 5.755 हेक्टेयर है। पट्टे पर लेने हेतु इच्छुक पंजीकृत मछुआ सहकारी समिति, मछुआ समूह, स्थानीय महिला स्वसहायता समूह, मछुआ व्यक्ति व मछुआ कृषक कार्यालय सहायक संचालक मछली पालन विभाग में निर्धारित तिथि तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
