IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

कवर्धा कृषि व्यापारी यूनियन की बैठक में सर्वसम्मति से आशीष अग्रवाल को बनाया गया अध्यक्ष

कवर्धा। कवर्धा कृषि व्यापारी यूनियन कबीरधाम छत्तीसगढ़ के द्वारा आज दिनाँक 04.06.23 को सभी व्यापारी बंधु के द्वारा अग्रसेन भवन कवर्धा मे कवर्धा कृषि व्यापारी यूनियन की आहूत बैठक रखी गई थी जिसमे कबीरधाम जिले के सभी वयापारी बंधु इस मीटिंग मे बढ़ चर कर भाग लिये है इस यूनियन का मुख्य उद्देश्य यह है की कबीरधाम जिला मे बिना लाइसेंस के खाद,बीज,दवा गाँव गाँव मे घूम घूम कर बिक रहे है उस पर उपसंचालक कृषि को बोलकर कार्यवाही की मांग यूनियन के द्वारा किया जायेगा एवं फर्टिलाइजर कंपनी के द्वारा जिले के वयापारी बंधु को खाद के साथ लदान दिया जा रहा है जबकी केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा फर्टिलाइजर कंपनी को लदान देने का कोई परमिशन हो तो यूनियन के सामने कंपनी के द्वारा परमिश कॉपी को जमा किये जाए।

आज के बैठक मे जिले से लगभग 80 वयापारी के सहयोग से जिला का नया यूनियन का गठन करने का निर्णय लिया गया है जिसमे सर्वसम्मति से कृषि व्यापारी यूनियन का जिलाध्यक्ष के रूप मे

आशीष अग्रवाल कवर्धा
उपाध्यक्ष हुलास डड़सेना रामभजन झरिया
सचिव:मनीष वर्मा
सहसचिव: दुष्यंत ठाकुर
संरक्षक:सुरेश चंद्रवंशी,
गोपाल सुक्ला,विजय वैष्णव,ईश्वर जैन
प्रफुल्ल गुप्ता,तिरथ कोशिक,मोती पटेल,
गुमान साहू,अविनाश ठाकुर
*लिगल एडवाइजर के रूप मे सत्यम सुंदरम सुक्ला को नयुक्त किया गया है.* कार्यकारणी सदस्यगण लाला साहू,धर्मेन्द्र सिन्हा,विनोद गुप्ता,नील मसीह,भूपेंद्र पटेल, घनश्याम पटेल, दिलीप पटेल,प्रशांत मिश्रा, विनोद मिश्रा,विनोद राजपूत,आनंद चंद्रवंशी,
हिमांशु जायसवाल, दीपेश दानी,एवं यूनियन के सदस्य गण एवं आप सभी वयापारी लोगो का बहुत सहयोग और मेहनत लगन से काम किये है उसके लिये मै आप लोगो का आभार व्यक्त करता हु वयापारी लोगो को सदस्यता फार्म दिया जायेगा।।

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

error: Content is protected !!