IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow
 *भाजपा का विधानसभा स्तरीय संयुक्त मोर्चा सम्मेलन आयोजित*
 *मोर्चा कार्यकर्ताओं की ताकत से कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेकेंगे -मोहंती*
कवर्धा. 30 मई से प्रारंभ होकर 30 जून तक चलने वाले भाजपा के महाजनसंपर्क अभियान योजना से पार्टी के सभी मोर्चों का विधानसभा स्तरीय संयुक्त सम्मेलन का आयोजन भाजपा के जिला कार्यालय में किया गया. इस वृहत सम्मेलन को संबोधित करते हुए उड़ीसा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष समीर मोहंती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही केंद्र सरकार द्वारा विगत 9 साल के कार्यकाल में अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का विस्तृत रूप से सभी कार्यकर्ताओं को जानकारी दिए। साथ ही साथ उन्होंने कहा की जनसंघ से शुरुआत करके फिर बाद में भारतीय जनता पार्टी के रूप में स्थापना हो करके लोकसभा में सिर्फ 2 सदस्य प्रथम बार चुन कर के गए और धीरे-धीरे कारवां बढ़ता गया और आज देश में भारतीय जनता पार्टी की लगभग 300 से ऊपर सीटें लोकसभा सदस्य एवं अनेक राज्यसभा सांसद के रूप में देश की सेवा कर रहे हैं । साथ ही साथ उन्होंने कहा कि मोदी जी के कार्यकाल के पहले पूरे भारत देश की जनता में निराशा छाई हुई थी, जैसे ही नरेंद्र मोदी ने 2014 में प्रधानमंत्री पद की शपथ ली उसके बाद से लेकर के आज तक के इस कालखंड में अनेक जनकल्याणकारी एवं लोकहित में योजनाएं बनाई गई ।

बच्चे से लेकर के युवाओं तक, महिलाओं से लेकर के वृद्ध जनों तक तथा किसानों से लेकर के एवं अन्य सभी वर्गो एवं विभागों को लेकर के ऐसे अनेक योजनाएं बनाए हैं जो अपने आप में पूरे विश्व में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हैं। निश्चित रूप से इन्हीं योजनाओं के कारण भारत देश ही नहीं वरन पूरे विश्व में आज मोदी जी के कार्यकाल की चर्चा होती है । आगे उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी महामारी में जहां विश्व के सभी देश प्रभावित हुए,वहीं भारत देश बहुत ही अल्प समय में वैक्सीन का निर्माण अपने देश में किया और भारत देश की जनता को निशुल्क वैक्सीन देने के साथ साथ पूरे विश्व को निशुल्क वैक्सीन प्रदान किए। साथ ही आयुष्मान भारत योजना, किसान समृद्धि योजना, उज्जवला योजना, मुद्रा योजना, जनधन खाता योजना, लाभार्थी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ऐसे तमाम बड़ी-बड़ी योजनाओं के माध्यम से आज पूरे देश के आम लोगों को लाभ हो रहा है। देश मे लगभग तीन करोड़ आवास का निर्माण आदरणीय प्रधानमंत्री कोष से गरीबों को मकान बना कर दिया गया जो पूरे विश्व में एक अद्भुत रिकॉर्ड बनाता है आदरणीय समीर मोहंती जी ने बहुत ही अच्छी-अच्छी योजनाओं के बारे में जिक्र करते हुए उनका लाभ अनेक व्यक्तियों को मिला जिसके कारण से आज पूरे देश में ही नहीं पूरे विश्व में मोदी जी को जनता अपने दिल में बिठा के रखते हैं।

*भाजपा कार्यकर्ताओं के उद्घोष में पांचजन्य की गूंज है -अभिषेक सिंह*
भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, किसान मोर्चा, अनुसूचित जाति मोर्चा, अनुसूचित जनजाति मोर्चा, अन्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा तथा अल्पसंख्यक मोर्चा के संयुक्त सम्मेलन में सांसद संतोष पांडे, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा तथा जिला।अध्यक्ष अनिल सिंह ने कार्यकर्ताओं के बीच अपनी बात रखते हुए जहां एक ओर मोदी सरकार के 9 वर्षों में किए गए जनकल्याणकारी कामों को रेखांकित किया वहीं अटल बिहारी बाजपेई जी के प्रधानमंत्री के रूप में अंत्योदय आधारित कार्यकाल को भी बताया। वक्ताओं ने छत्तीसगढ़ में डा रमन सिंह के नेतृत्व में 15 वर्षों की भाजपा सरकार की चावल योजना, तेंदूपत्ता बोनस, सरस्वती साइकल योजना, तीर्थयात्रा योजना के साथ साथ प्रदेश भर में आधारभूत संरचनाओं के क्षेत्र में किए गए ऐतिहासिक कार्यों की जानकारी कार्यकर्ताओं को दी गई। साथ ही वर्तमान भूपेश सरकार की वादाखिलाफी और नाकामियों तथा भारी भ्रष्टाचार पे जोरदार प्रहार किए गए।

*कौन कौन रहे सम्मेलन में*

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मुख्य अतिथि के रूप में समीर मोहंती प्रदेश अध्यक्ष उड़ीसा, सांसद संतोष पांडे , पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा , जिला अध्यक्ष अनिल सिंह, महासंपर्क अभियान के कलस्टर सहप्रभारी रामकुमार भट्ट, लोकसभा प्रभारी दिनेश गांधी, सहप्रभारी खम्मन ताम्रकार, संयुक्त मोर्चा के कवर्धा विधानसभा स्तरीय सम्मेलन के प्रभारी पूर्व विधायक अशोक साहू, सहप्रभारी राजेंद्र चंद्रवंशी, जिला सहप्रभारी अंजू राजपूत , विधानसभा कवर्धा प्रभारी राजेंद्र वैष्णव , पूर्व विधायक सियाराम साहू , पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष संतोष पटेल , महामंत्री क्रांति गुप्ता , विरेंद्र साहू , उपाध्यक्ष जसविंदर बग्गा , देव कुमारी चंद्रवंशी , मंडल के सभी अध्यक्ष गण एवं सभी मोर्चा के जिलाध्यक्ष, जिला महामंत्री एवं कार्यसमिति सदस्य, पिछड़ा वर्ग मोर्चा, युवा मोर्चा, किसान मोर्चा , महिला मोर्चा,अनुसूचित जनजाति मोर्चा, अनुसूचित जाति मोर्चा एवं अल्प संख्यक मोर्चा अन्य सभी कवर्धा विधानसभा के ज्वेष्ट श्रेष्ठ कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

error: Content is protected !!