धार्मिक जातिगत भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले आरोपी गिरफ्तार, कुंडा थाना का मामला
• कुण्डा पुलिस की त्वरित कार्यवाही
• धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुचाने वाले आरोपी को 01 घंटे के भीतर किया गया गिर0
• अपराध क्रमांक 130/2023 धारा 295 भादवि 31 ध अनुसुचित जाति एंव जनजाति निवारण संशोधित अधिनियम पंजीबद्ध किया गया
कवर्धा। थाना कुण्डा पुलिस द्वारा प्रार्थी घनश्याम अनंत पिता बसावन अंनत उम्र 38 साल साकिन सुरजपुरा कला थाना कुण्डा के द्वारा गांव के द्वारा थाना आकर लिखित आवेदन प्रस्तुत किया गया। ग्राम सुरजपुरा के दुर्गेश साहू के द्वारा हमारे धार्मिक भावनों ठेस पहुचने के लिए परम पूज्य बाबा के संबंध मे एवं हमारे जाति के ऊपर गलत टिप्पणी किया गया।
जिस पर थाना कुण्डा ने अपराध क्रमांक 130/2023 धारा 295 भादवि 31 ध अनुसुचित जाति एंव जनजाति निवारण संशोधित अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी दुर्गेश साहू पिता मनिकराम साहू उम्र 19 साल निवासी सुरजपुरा कला को दिनांक 03.06.2023 को गिरफ्तार किया गया पुलिस द्वारा की गई त्वारित कार्यवाही के लिए ग्राम सरपंच एवं अनय सतनामी समाज के द्वारा जिला कबीरधाम पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Bureau Chief kawardha