एक्स रिपोर्टर न्यूज़। राजनांदगांव
शहर से लगे ग्राम पंचायत बाकल में एक बार फिर रेत के अवैध उत्खनन का मामला गर्म हो चुका है। शुक्रवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया और वाहनों की आवाजाही रोक दी। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने कहा कि वे शिकायत कर थक चुके हैं। अब शासन-प्रशासन मामले में ठोस कार्रवाई नहीं करती तो वह खुद ही अपनी लड़ाई लड़ेंगे।
ग्राम पंचायत सरपंच भारत पटेल, उपसरपंच भारत यादव, राजेंद्र पटेल, कमलेश निषाद, तुलसीदास और देवीदास सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि बाकल से गुजरे शिवनाथ नदी से ठेकेदार द्वारा अवैध रूप से रेत खनन किया जा रहा है। नियम विपरीत तरीके से नाव पर भारी भरकम वेक्यूम मोटर लगाकर रेत की निकासी धड़ल्ले से की जा रही है। जिससे जलीय वातावरण बिगड़ रहा है, अत्यधिक मात्रा में रेत निकाले जाने के कारण गांव का भूजल स्तर गिरता जा रहा है। कई ट्यूबवेल भी बंद हो चुके हैं। यही हाल रहा तो आने वाले समय में ग्राम वासियों को जल संकट का सामना करना पड़ सकता है।
लगातार शिकायत के बावजूद कार्यवाही नहीं, ठेकेदार दे रहा धमकी
ग्रामीणों ने बताया कि मामले को लेकर कलेक्टर, खनिज विभाग सहित अन्य सरकारी कार्यालयों में लगातार शिकायत करने के बावजूद अब तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है। ऐसे में ठेकेदार के हौसले और बुलंद हो चले हैं। अब ठेकेदार द्वारा शिकायत करने वाले ग्रामीणों को धमकी दी जा रही है। जिससे ग्रामीण भयभीत हो रहे हैं।
मुखबिरी होते ही समेट ली जाती है दुकानदारी
जब जब मामले की शिकायत शासन प्रशासन से की जाती है तब तब विभागीय मुखबिर ठेकेदार को अलर्ट कर देते हैं जिससे ठेकेदार अफसरों के निरीक्षण से पूर्व ही अपनी दुकानदारी यानी नाव और मोटर को समेट कर रख देता है। शुक्रवार को ग्रामीणों ने मीडिया कर्मियों को मौके पर ले जाकर रेत उत्खनन के लिए शिवनाथ नदी पर बनाए गए रैंप, चैन माउंटेन और मोटर मशीनों को दिखाया और वस्तुस्थिति की जानकारी दी।
एक साल पहले की गई थी आधी अधूरी कार्रवाई
एक साल पहले बाकल के ग्रामीणों ने रेत के अवैध खनन मामले का पुरजोर विरोध किया था। लगातार शिकायतों के बाद प्रशासन की ओर से मामले में कार्रवाई की गई थी। लेकिन यह कार्रवाई आधी अधूरी ही रही। ठेकेदार के खिलाफ जुर्माना लगाया गया था जिसकी वसूली अभी तक नहीं की गई है। पूर्व मामले के ठंडा होने के बाद ठेकेदार ने एक बार फिर अवैध उत्खनन शुरू कर दिया है।
शिवसेना ने भी कि मामले की शिकायत
बाकल रेत अवैध उत्खनन के मामले को लेकर शिवसेना द्वारा भी शासन-प्रशासन से शिकायत की गई है। पार्टी के राजनांदगांव विधानसभा अध्यक्ष आकाश सोनी ने बताया कि पूर्व में भी शिवसेना ने मामले को लेकर प्रदर्शन किया था। एक बार फिर ग्रामीणों की शिकायत मिलने पर मामले की शिकायत अफसरों के पास की गई है। वैक्यूम मोटर से रेत निकालने का मामला गंभीर है शासन प्रशासन को इस पर जल्द एक्शन लेना चाहिए।
