IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

कलेक्टर के निर्देश पर आबकारी विभाग की कार्यवाही, दो प्रकरणों में 62 पाव देशी शराब जप्त

कवर्धा। कलेक्टर जनमेजय महोबे के निर्देश पर आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब परिवहन करने वालों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत लगातार कार्यवाही की जा रही है। आबकारी विभाग की टीम ने 29 मई को दो प्रकरण में कुल 62 पाव देशी शराब जप्त किया गया। विभाग ने अप्रैल व मई 2023 में कुल 118 प्रकरण कायम किए गए है जिसमें से 34(2) के 14 प्रकरण बनाकर आरोपियों को रिमांड में जेल भेजा गया है।

जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि 29 मई को वृत्त कवर्धा में मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर कपिल केशरवानी पिता दुर्गेश केशरवानी निवासी पैठुपारा कवर्धा और शिवराम यादव पिता मोहना यादव साकिन कैलाश नगर को दो पहिया वाहनों पर परिवहन करते हुए क्रमशः 30 पाव तथा 32 पाव देशी पाव शराब कुल-62 पाव देशी प्लेन शराब जप्त किया गया। परिवहन में प्रयुक्त होने वाले दोनो वाहनों को भी जप्त किया गया है। इससे पूर्व आबकारी विभाग कबीरधाम द्वारा अप्रैल व मई 2023 में कुल 118 प्रकरण कायम किए गए है जिसमें से 34(2) के 14 प्रकरण बनाकर आरोपियों को रिमांड में जेल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त 27 कोचियों के विरूद्ध 34(1)ख के प्रकरण व महुआ शराब के विरूद्ध 23 व चखना सेन्टरों के विरूद्ध कुल 52, 36(सी) के प्रकरण व ढाबा में शराब पिलाने वालों के विरूद्ध 04 प्रकरण 36(ए) के बनाए गए है। इन सभी कार्यवाही में महुआ शराब 154.5 लीटर, देशी प्लेन 124.43 लीटर व 190 कि.ग्रा महुआ लाहन जप्त किया गया है और इस प्रकार की कार्यवाही विभाग द्वारा निरंतर जारी रहेगी।

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

error: Content is protected !!