IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनंादगांव 1 जून। मोहारा स्थित शिवनाथ नदी एनीकट का असमाजिक तत्वों द्वारा गेट खोलने की जानकारी होने पर निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता, सीएसपी श्री अमित पटेल के साथ रात्रि में ही मोहारा शिवनाथ एनीकट का निरीक्षण कर पानी बहने की तकनीकि अधिकारी से जानकारी ली तथा एनीकट के निगरानी के लिये कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी।
उल्लेखनिय है कि राजनांदगांव स्थित शिवनाथ नदी के तट पर बने मोहारा एनीकट के 5 गेट देर रात्रि असामाजिक तत्वों द्वारा खोल दिया गया। गेट खोलने से एनीकट का पानी बहकर लगभग 8 इंच पानी कम हो गया। नगर निगम द्वारा एनीकट में ग्रीष्मकाल में सुचारू पेयजल व्यवस्था के लिये पानी स्टोरेज रखा गया था। गेट खोलने की जानकारी होने पर आयुक्त श्री गुप्ता सीएसपी श्री पटेल के साथ रात्रि में ही मोहारा शिवनाथ एनीकट का निरीक्षण कर पानी कम होने की जानकारी ली। उन्होंने मोहारा एनीकट में सतत निरीक्षण हेतु कर्मचारियों की सीप्ट वाईस ड्यूटी लगायी है।

Crime reporter@राजनांदगांव: आधी रात अचानक खुल गए मोहरा एनीकट के पांच गेट, हजारों लीटर पानी व्यर्थ बहा, जल संसाधन विभाग के अफसरों ने रेत माफियाओं पर लगाया आरोप, थाने में शिकायत…

 

आयुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि नगर निगम नागरिकों को पेयजल उपलब्ध कराने कटीबद्ध है, इसके लिये निगम का जल विभाग का अमला जल संयंत्रगृह मोहारा में 24 घण्टा काम करती है और नदी से रॉ वाटर लेकर परिशोधन गृह के माध्यम से शुद्ध कर निगम सीमाक्षेत्र में निर्मित टंकियो में शुद्ध पानी भरकर प्रातः व संध्या में नल के माध्यम से पानी सप्लाई की जाती है। उन्होंने बताया कि गर्मी में नदी का जल स्तर कम होने पर एनीकट के सभी गेट बंद कर दिये जाते है और जल स्तर कम होने पर मोगरा एवं मटिया मोती जलाशय से पानी लिया जाता है, ताकि ग्रीष्म ऋतु में भी नागरिको को पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराया जा सके। किन्तु कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा एनीकट का गेट खोलने से व्यर्थ पानी बह गया, जिससे एनीकट में लगभग 8 इंच पानी कम हो गया।
आयुक्त श्री गुप्ता ने बताया कि इस प्रकार की अप्रिय घटना न हो जिसके लिये एनीकट का निरीक्षण करने कर्मचारियों को दायित्व सौपा गया है, कर्मचारी शाम से सुबह तक तीन पालियो में शाम 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक,रात्रि 10 बजे से रात्रि 2 बजे तक तथा रात्रि 2 बजे से सुबह 6 बजे तक एनीकट में निगरानी करेगे। निगरानी करने प्रति शीप्ट 2 कर्मचारी लगाया गया है। उन्होंने कार्यपालन अभियंता श्री यू.के.रामटेके से कहा है कि नदी एवं एनीकट के पास विद्युत व्यवस्था करना सुनिश्चित करे, इसके अलावा जल संयंत्रगृह में भी आवश्यक व्यवस्था रखे ताकि पेयजल सप्लाई में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। सीएसपी श्री पटेल ने कहा कि मोहारा शिवनाथ नदी एवं उसके आस पास पुलिस पेट्रोलिंग भी करायी जायेगी और संदिग्धो पर कार्यवाही भी की जावेगी।

error: Content is protected !!