IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow
  • मीडिया कोर्स जाॅब ओरियेंन्टेंड कोर्स है : कैमरामेन श्री मनोज

राजनांदगांव। शासकीय दिग्विजय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजनांदगांव के प्राचार्य डॉ.के.एल.टांडेकर के मार्गदर्शन एवं पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष, डाॅ.बी.एन.जागृत के नेतृत्व में एक दिवसीय अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया। दूरदर्शन रायपुर से विषय विशेषज्ञ श्री नीलम सोना जी निर्देशक डी. डी. किसान। दूरदर्शन रायपुर एवं दिल्ली दूरदर्शन थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ.के.एल.टांडेकर जी ने की।

कार्यक्रम में श्री नीलम सोना जी के साथ ही कैमरामेन श्री मनोज लोखंडे एवं दूरदर्शन यूनिट की पूरी टीम उपस्थित थी। राजगीत से प्रारंभ इस व्याख्यान में विभागाध्यक्ष डाॅ.बी.एन.जागृत ने स्वागत उद्वबोधन में कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस तरह के व्याख्यान आयोजित करने का उद्देश्य है कि हम उस क्षेत्र के ऐसे लोगों के सुने जो हमारे विद्यार्थियों को कैरियर गाडइर्डेंस दे सकें। प्रत्येक व्याख्यान से कुछ न कुछ दिशा मिलती है इसलिए मैं कहती हूं कि तकरीर वह फूल है, मेरे बच्चों, जिसकी महक कभी जाती नहीं।
प्राचार्य डॉ.के.एल.टांडेकर ने कहा कि यह कार्यक्रम बहुत ही महत्वपूर्ण है। भविष्य की अपार संभावनाओं वाला आपका क्षेत्र है । कोई भी सकारात्मक सोच के साथ इस क्षेत्र प्रवेश करता है तो वह निश्चत ही सफल होता है आज हमारे बीच इस क्षेत्र के सफल व्यक्तित्व उपस्थित है निश्चत ही उनका वक्तव्य आपका मार्ग प्रशस़्त्र करेगा।
विषय विशेषज्ञ श्री नीलम सोना जी ने कहा टी. वी. प्रोडक्शन विषय पर चर्चा करते हुए बताया कि आज आप नहीं कह सकते है कि हमारे पास संसाधन नहीं है। आपके हाथ में आपका संसाधन जिसे हम मोबाइल कहते है। प्रत्येक क्षेत्र विडियो का निर्माण, फोटोसूट कर सकते है। आपने पावर पाईट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से उन्होने एड शूट करने का तरीका बताया कि कैसे बिना डायलांग के भी आप अपनी बात लोगों तक पहुंचा सकते है। विज्ञापन के क्षेत्र में भी नाम और पैसा दोनों है। फेविकोल का विज्ञापन उन्होंने दिखाकर उन्होंने बताया कि जरूरी नहीं आपके डाक्यूमेंट्री में संवाद हो यह देखिये “ये फेविकोल का जोड् है” का मेसेज आपने आप प्रसारित हो रहा है। आप किसी भी विषय पर डाक्यूमेंट्री बना सकते है जो देश और समाज के साथ – साथ आपके लाभदायक हो सकता है। दूरदर्शन किसान के प्रमुख कैमरामेन श्री मनोज लोखंडे ने कहा कि वर्तमान में मीडिया का क्षेत्र ऐसा है जहां आपको रोजगार और धन दोनों हासिल होती है। यह ऐसा क्षेत्र जहां आप स्वंय हीरो बन सकते है।
इस अवशर पर दूरदर्शन रायपुर से श्री त्रिलोचन साहू, श्री बी. एच. मांझी, श्री विजय जावलकर, पत्रकारिता विभाग के विद्यार्थी बडी संख्या उपस्थित हुए। विद्यार्थियों ने अपनी जिज्ञासयें व्यक्त की जिनका समाधान श्री नीलम सोना जी एवं उनकी टीम ने किया। कार्यक्रम का संचालन सुश्री विभा सिंह एवं अभार व्यक्त अमितेश सोनकर ने किया। अनुशासन समिति संयोजक श्री सेऊक दास थे।

By Amitesh Sonkar

Sub editor

error: Content is protected !!