IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

* मोहम्मद अकबर मंत्री परिवहन विभाग, आवास एवं पर्यावरण, वन विभाग, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा थाना झलमला में नवनिर्मित पुलिस थाना भवन का किया गया लोकार्पण।*

*विधि विधान से पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों की खुशहाली का किया गया कामना।*

*वनांचल क्षेत्र वासियों, आम जनो से रूबरू होते हुए नवनिर्मित थाना भवन का किया गया अवलोकन।*

कवर्धा। कबीरधाम जिले के बोड़ला अनु. विभाग के नक्सल प्रभावित ग्राम झलमला में नवनिर्मित थाना भवन का लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला जगदीश उइके के मार्गदर्शन में अक्षय तृतीया के शुभ मुहूर्त पर दिनांक- 22.04.2023 को रखा गया था।

लोकार्पण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोहम्मद अकबर मंत्री परिवहन विभाग, आवास एवं पर्यावरण, वन विभाग, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अपनी गरिमामई उपस्थिति देकर उक्त थाना भवन का विधि विधान से पूजा अर्चना कर, रिबन काटकर लोकार्पण किया गया। जिसके पश्चात थाना प्रभारी कक्षा में रखे रोजनामचा में शुभकामना संदेश लिखकर थाना झलमला में पदस्थ समस्त अधिकारी कर्मचारियों एवं वनांचल क्षेत्र के ग्राम वासियों को नवीन थाना भवन के लिए बधाई दिया गया। उपस्थित ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा गया कि पुलिस के अधिकारी जवानों से बेझिझक होकर मिले और अपनी समस्याओं को बताएं तथा पुलिस अधिकारी जवानों को कहा गया की क्षेत्रवासी आम जनों से अत्यंत ही सहजता से मुलाकात कर उनकी समस्याओं का निराकरण करें, पुलिस और आम जनता के बेहतर संबंध से ही अपराधिक गतिविधियों को पूर्णता समाप्त किया जा सकता है। कहकर सम्माननीय जनप्रतिनिधि गण एवं वनांचल क्षेत्र के सम्मानीय ग्रामवासी, महिला पुरुषों के साथ थाना भवन का अवलोकन कर अधिकारी जवानों एवं ग्राम वासियों के साथ भोजन ग्रहण किया गया।

इस अवसर पर सम्मानीय जनप्रतिनिधि गण, नीलकंठ चंद्रवंशी अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, रामकली हंसराम धुर्वे जिला पंचायत सदस्य, अमिता प्रभाती मरकाम जनपद पंचायत अध्यक्ष, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला जगदीश उईके, थाना प्रभारी झलमला निरीक्षक रामकिशन मरकाम, थाना प्रभारी रेंगाखार निरीक्षक दुर्गेश रावटे, थाना प्रभारी चिल्फी निरीक्षक विकास बघेल, एवं अधिक संख्या में सम्माननीय जनप्रतिनिधि गण एवं वनांचल क्षेत्र वासी महिला पुरुष एवं बच्चे उपस्थित रहे।

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

error: Content is protected !!