पंचायत सचिव संघ द्वारा जारी हड़ताल में मंत्री मो.अकबर पहुंचे
कवर्धा। आज जिला कबीरधाम के लोहारा ब्लॉक इकाई के पंचायत सचिवों के हड़ताल मंच मे मंत्री (वन परिवहन विधि विधायी आवास पर्यावरण छ ग शासन) मो अकबर भाई का आगमन हुआ।
जिलाध्यक्ष पंचायत सचिव संघ रवि शुक्ला, ब्लॉक अध्यक्ष निमा जंघेल, गौतम सिंह ठाकुर द्वारा अक्षय तृतीया, ईद उल फ़ितर की बधाई देते हुए मंत्री का स्वागत किया गया । हमारे 37 दिनों से चल रहे पिछले 27 वर्ष से लंबित एक ही मांग परिविक्षा अवधि पश्चात शासकीय करण का ज्ञापन के साथ मौखिक रूप से जिलाध्यक्ष द्वारा अवगत कराया गया जिसमे मंत्री जी सहानुभूति प्रगट करते हुए यह मुद्दा पंचायत विभाग से है जो की पंचायत मंत्री, मंत्री मंडल मे प्रस्ताव रखेगा तो बिल्कुल मै पंचायत सचिवो के शासकीयकरण के लिए समर्थन करूँगा मेरे तरफ से आप लोगो का मांग जायज है।
पंचायत सचिव ही शासन प्रशासन की योजनाओ को जमीन स्तर के अंतिम व्यक्ति तक लाभ दिलाने महत्वपूर्ण कड़ी है। आप लोगो का मांग शासन तक पहुॅचाऊँगा। मंत्री मो. अकबर द्वारा अपनी सहानुभूति मांग शासन तक पहुँचाने आश्वसंन दिया गया।

Bureau Chief kawardha