राजनांदगांव 19 अप्रैल 2023। मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत जिला परियोजना लाईवलीहुड कालेज सोसायटी राजनांदगांव के प्रशासनिक नियंत्रण में कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। जिले के सभी विकासखंडों में स्थापित महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क रीपा को वीटीपी के रूप में पंजीयन किया जाएगा। जिसके लिए पूर्व पंजीकृत एवं वर्तमान पंजीकृत वीटीपी एवं अन्य संस्थाओं से 3 मई 2023 तक निर्धारित प्रपत्र में रूचि की अभिव्यक्ति आमंत्रित की गई है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी जिले की वेबसाईट एवं कार्यालय जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी राजनांदगांव के सूचना पटल से प्राप्त की जा सकती है।

Sub editor