IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

मोहला 06 अप्रैल 2023। कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने जिले में प्रस्तावित जल जीवन मिशन के कार्यों का ग्रामवार समीक्षा की गई। कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के कार्यों में सलंग्न अभी ठेकेदारों को उनके अनुबंध के ग्रामों और कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। कार्यों में विलंब करने वाले ठेकेदारों को निर्धारित समय-सीमा में करने के निर्देश दिए। उन्होंने मोहला ग्राम में जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्वीकृति कार्यों के अलावा जिला मुख्यालय में पेयजल को दृष्टिगत रखते हुए अतिरिक्त कार्यों के प्रस्ताव बनाने के निर्देश गए। उन्होंने मार्च 2024 तक पेयजल व्यवस्था के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आ रही सभी व्यवहारिक, तकनीकी कठिनाइयों की गहन समीक्षा कर सभी अधिकारियों एवं ठेकेदारों को लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रयास करने निर्देश दिए गए।

क्रेडा विभाग ने जानकारी दी गई कि पीएचई विभाग द्वारा लगभग 485 मजरे, पारा, टोला में सोलर पंप स्थापना के लिए पूर्ण राशि प्रदान कर दी गई है। जिले के सुदूर वनांचल ग्रामों में पेयजल व्यवस्था का सर्वेक्षण कार्य द्रुत गति से प्रारंभ कर दिया गया है। कार्यपालन अभियंता श्री समीर शर्मा ने जल जीवन मिशन के तहत रेट्रोफीडिंग, सिंगल विलेज, सोलर आदि श्रेणी वार ग्रामों की निविदा 412 ग्रामों को कार्यवाही पूर्ण होने की जानकारी दी गई। लगभग 150 ग्रामों में शीघ्र कार्यादेश प्रदान करने की कार्यवाही की जाएगी। जिले में जल जीवन मिशन के कार्यों की अनुपातिक प्रगति और बढ़ाने के निर्देश जारी किए गए। बैठक में पीएचई एवं क्रेडा के अधिकारी तथा ठेकेदार उपस्थित थे।

By Amitesh Sonkar

Sub editor

error: Content is protected !!