IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow
  • कलेक्टर ने डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम कुसमी एवं भानपुरी में छत्तीसगढ़ सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण का किया निरीक्षण
  • जनसामान्य को इस कार्य में सहयोग करने तथा आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराने की अपील की
  • राशन कार्ड, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, मकान नंबर, पिन कोड, मकान में बिजली की सुविधा, आधार कार्ड सहित सभी महत्वपूर्ण जानकारी अच्छी तरह से एण्ट्री करने के दिए निर्देश

राजनांदगांव 04 अप्रैल 2023। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम कुसमी एवं भानपुरी में छत्तीसगढ़ सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण 2023 का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी प्रगणकों एवं पर्यवेक्षकों को कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने ग्रामीण क्षेत्रों में किए जा रहे सर्वेक्षण के लिए टीम को आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि छत्तीसगढ़ सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण 2023 शासन का एक महत्वपूर्ण कार्य है। शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का जनसामान्य के जीवन स्तर पर पड़े प्रभाव का आकलन कर, प्राप्त डाटा का भविष्य में योजनाओं के बेहतर कियान्वयन तथा नई योजनाओं के निर्माण हेतु उपयोग किया जाना है। इस दृष्टिकोण से गंभीरतापूर्वक कार्य करने की आवश्यकता है। कलेक्टर सर्वेक्षण के दौरान ग्रामीणजनों से रूबरू हुए और उन्हें सर्वेक्षण के संबंध में जानकारी दी तथा सभी को इस कार्य में सहयोग करने तथा आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराने की अपील की। उन्होंने कहा कि घर-घर जाकर महत्वपूर्ण सूचनाओं व जानकारी का संकलन तथा संग्रहण युद्ध स्तर पर करने की आवश्यकता है। ताकि निर्धारित समय पर कार्य पूर्ण हो सके। सर्वेक्षण में लगे सभी प्रगणक ेएवं पर्यवेक्षकों को उन्होंने प्रोत्साहित किया। इस महत्वपूर्ण कार्य को नई ऊर्जा, उत्साह एवं लगन के साथ कार्य करने के लिए कहा। कलेक्टर ने सर्वेक्षण में आ रही समस्याओं के संबंध में चर्चा की तथा समाधान की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राशन कार्ड, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, मकान नंबर, पिन कोड, मकान में बिजली की सुविधा, आधार कार्ड सहित सभी महत्वपूर्ण जानकारी अच्छी तरह से एण्ट्री करने के लिए निर्देश दिए।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अमित कुमार द्वारा राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम बम्हनीभांठा में छत्तीसगढ़ सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण 2023 महाअभियान को गति प्रदान करने के लिए समीक्षा और रैली कार्यक्रम आयोजित किया। इस अभियान में जनसामान्य को सर्वेक्षण के संबंध में जानकारी दी गई और उन्हें सही जानकारी देने तथा सहयोग की अपील की गई। जिला पंचायत सीईओ ने मकान नंबरिंग से लेकर सर्वेक्षण प्रपत्र ऑनलाईन करना जैसी बारीक तकनीक के बारे में समझाया गया। उन्होंने स्वयं ऑनलाईन एण्ट्री कर, परिवार की फोटो खिंचकर ऑनलाईन अपलोड किया। जिससे जागरूकता बढ़ी तथा सर्वेक्षण की गति स्वस्फूर्त बढ़़ी। एसडीएम राजनांदगांव श्री अरूण वर्मा के प्रयासों से अभियान को तेज गति मिली। पंचायत प्रतिनिधि, जिला पंचायत की टीम सक्रियतापूर्वक कार्य कर रही है।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण 2023 के लिए जिला पंचायत में जिला कंट्रोल रूम बनाया गया है। जहां सर्वेक्षण कार्य की मानिटरिंग की जा रही है। कंट्रोल रूम का नंबर 07744-226577 है। जिले में 553 प्रगणक दल एवं 77 पर्यवेक्षक नियुक्ति किये गये हैं। रिजर्व के रूप में 10 प्रतिशत प्रगणक दल 51 एवं 10 प्रतिशत पर्यवेक्षक 13 नियुक्त किये गये हैं। जिला एवं जनपद स्तर पर कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गई है। प्रभारी अधिकारी तथा सहायक एवं तकनीकी टीम की नियुक्ति की जा चुकी है। जिला स्तरीय नामांकित 8 मास्टर ट्रेनर्स द्वारा राज्य स्तर पर प्रशिक्षण के पश्चात जिला स्तर पर पर्यवेक्षकों तथा जनपद स्तर पर प्रगणक दलों का प्रशिक्षण पूर्ण करा लिया गया है। विभिन्न ग्राम पंचायतों में प्रगणक दलों द्वारा सर्वेक्षण का कार्य शुरू किया गया। सर्वेक्षण के लिए जारी निर्देशानुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत, सांख्यिकी विभाग, खाद्य विभाग, सहकारी बैंक, मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सहित अन्य संबंधित विभाग को जानकारी दलों को उपलब्ध कराई गई है। जिले के लिए पर्याप्त संख्या में सर्वे प्रपत्र वितरित की जा चुकी है। पूरी सर्वेक्षण प्रक्रिया के सुचारू मानिटरिंग के लिए सभी 77 पर्यवेक्षक सेक्टर में जिला व जनपद स्तरीय वरिष्ठ अधिकारियों को निरीक्षण अधिकारी नियुक्त किया गया है। मानिटरिंग के लिए नियुक्त जिला व जनपद स्तरीय वरिष्ठ अधिकारियों ने सर्वेक्षण प्रक्रिया का निरीक्षण किया गया।

By Amitesh Sonkar

Sub editor

error: Content is protected !!