राजनांदगांव 01 अप्रैल 2023। अपर कलेक्टर की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति व जनजाति अत्याचार निवारण नियम 1995 के क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय सतर्कता एवं मानिटरिंग समिति की बैठक कलेक्टोरेट के अपर कलेक्टर कक्ष में आयोजित की गई थी। बैठक में अनुसूचित जाति व जनजाति अत्याचार से पीडि़त व्यक्तियों को दी दिए गए राहत राशि की समीक्षा की गई। जिसमें पीडि़तों को राहत राशि स्वीकृत करने हेतु अनुशंसा की गई। बैठक में विधायक प्रतिनिधि श्री लीलाराम भोजवानी, जिला अभियोजन अधिकारी राजनांदगांव श्री मनोज कुमार सिंह, अध्यक्ष स्वसहायता समूह ग्राम भंवरमरा श्रीमती दुर्गा गुप्ता, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास राजनांदगांव श्री श्रीकान्त दुबे, प्रधान आरक्षक श्री कन्हैया लाल उइके एवं सहायक संचालक आदिवासी विकास राजनांदगांव सुश्री दीक्षा गुप्ता उपस्थित थे।

Sub editor