IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

जिला स्तरीय अधिकारियों ने परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण

कवर्धा। छ.ग.मा.शि.मं. द्वारा आयोजित दसवीं बोर्ड परीक्षा के द्वितीय प्रश्नपत्र अंग्रेजी के लिए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से निरीक्षण दल द्वारा संयुक्त रूप से जिला शिक्षा अधिकारी एम.के.गुप्ता के नेतृत्व में सहायक संचालक यू.आर. चन्द्राकर सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी एच.डी.कुरैशी एवं एम.आई.एस, प्रशासक सतीश यदु द्वारा जिले मे विकासखंड बोडला के सुदूर वनांचल क्षेत्र के परीक्षा केन्द्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रेंगाखार, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय समनापुर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झलमला (जं) एवं चिल्पी परीक्षा केन्द्रों मे परीक्षा संचालन का निरीक्षण कर आवश्यक सुविधा व्यवस्था का जायजा लिया गया।
निरीक्षण के दौरान परीक्षा केन्द्रों मे बैठक व्यवस्था के साथ ही पेयजल, प्रकाश, प्रसाधन एवं फर्नीचर की सुविधा-व्यवस्था का अवलोकन किया गया। आज निरीक्षण के दौरान नकल प्रकरण निरंक रहा। उन्होंने बताया कि छ.ग.मा.शि.मं. द्वारा परीक्षा संचालन के लिए निर्धारित आवश्यक प्रपत्रों व पंजियों का केन्द्रों मे समुचित अद्यतन किया जा रहा है। इन परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा शान्तिपूर्वक संचालित मिला। कक्ष पर्यवेक्षकों व परीक्षा कार्य मे तैनात कर्मचारियों को केन्द्र मे प्रवेश के पूर्व अपना मोबाईल बंद कर सुरक्षित रखने निर्देशित किया गया है। परीक्षा केंद्र मे मोबाईल ले जाने व प्रयोग पर पूरी तरह प्रतिबंध है। परीक्षार्थियो के लिए आपात स्थिति मे प्राथमिक उपचार पेटी की व्यवस्था, अभिलेख संधारण के अतिरिक्त परीक्षा संचालन हेतु आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया ।

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

error: Content is protected !!