IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव। दिनांक 04.03.2023 को जरिये मुखबिर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति स्लेटी कलर का टी शर्ट जिसमें काले कलर के दो पट्टी बनी हुई है, बैगनी कलर का जीसं पेंट पहना है उंचाई करीबन 05 फीट है। मोटा तगडा है अपने पास में अवैध रूप से मादक पदार्थ ब्राउन शुगर रखा है खालसा होटल के सामने पुराना बसं स्टैण्ड में खडा है। ब्राउन शुगर को बिक्री करने हेतु ग्राहक के तलाश कर रहा है कि सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजनादगांव श्री अभिषेक मीना, के निर्देश एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री लखन पटले तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमित पटेल राजनादगांव के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी कोतवाली श्री भोला सिंह राजपूत के नेतृत्तव में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया मुखबिर सूचना के आधार थाना स्टाफ एंव गवाह को तलब कर मुखबिर के बताये गये स्थान खालसा होटल के सामने पुराना बस स्टैण्ड राजनांदगाव के पास नाकाबंदी कर रेड कार्यवाही कर पकडा गया पूछताछ किया गया जो अपना नाम रवि उइके पिता स्व0 रमेश उइके उम्र 24 साल साकिन शंकर नगर दुर्गा वार्ड नं0 77 दुर्ग थाना मोहन नगर जिला दुर्ग का रहने वाला बताया विधिवत वैधानिक कार्यवाही करते हुये आरोपी के कब्जे से 1.82 मि0ग्रा0 कीमती 40000/-रू0 को जप्त किया जाकर आरोपी का कृत्य अपराध धारा 21 (बी) नारकोटिक्स एक्ट का पाये जाने से आरोपी के विरूद्व अप0क्र0 171/23 का अपराध पंजीबद्व कर दिनांक 04.03.2023 को गिर0 किया जाकर न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमाण्ड हासिल किया गया। उक्त कार्यवाही में उप निरी0 एम0पी0सिंह उप निरी0 इन्दिरा वैष्णव एंव थाना स्टाफ की सहरानीय भूमिका रही।

error: Content is protected !!