एक्स रिपोर्टर न्यूज। राजनांदगांव
धान खरीदी समितियों में थोक में लाखों रुपए कीमत के तिरपाल व अन्य सामग्री सप्लाई करने के मामले पर विभागीय पर्दा डालने की कोशिश की जा रही है। क्योंकि इस मामले की शिकायत एक महीने पहले कलेक्टर और जिला सहकारी केंद्रीय बैंक सीईओ के समक्ष की गई थी। अफसरों के दावे के विपरित जांच की सुई अभी तक एक इंच भी नहीं खिसक पाई है। ऐसे में प्रशासनिक कार्यप्रणाली भी संदेह के दायरे में आ चुकी है।
जबकि मामला गंभीर है। फिर भी अफसरों द्वारा जांच में ढिलाई बरतना अपने आप में ही कई सवालों को जन्म दे रहा है। हो सकता है सत्ता पक्ष के नेता का हाथ होने के कारण अफसर इस मामले की जांच कराने से परहेज कर रहे है। लेकिन अधिकारियों को यह ज्ञात होना चाहिए की मीडिया से चर्चा के दौरान सीएम भूपेश बघेल ने खुद इस मामले में शिकायत के बाद कार्रवाई करवाने का आश्वासन दिया था। इसके बावजूद इस मामले को लेकर जिम्मेदार अधिकारी गंभीरता नहीं दिखा रहे है।
गौरतलब है कि इस वर्ष धान खरीदी समितियों में थोक में तिरपाल, रस्सी व अन्य सामग्रियों की सप्लाई की गई है। यह सप्लाई कांग्रेस के एक नेता के कहने पर बिना किसी टेंडर या कोटेशन के दिगर जिले के एक फर्म ने की है। प्रत्येक समिति, केंद्र में एक से डेढ़ लाख रुपए कीमत का सामान पहुंचाया गया है। जबकि इस बार समितियों को सामानों की जरुरत भी नहीं थी। वहीं सप्लाई किए गए सामग्रियों की गुणवत्ता भी निम्न स्तर की है। सीधे कहे तो कमीशन के चक्कर पर यह पूरा कांड किया गया है। मामला गंभीर इसलिए भी हो चला है क्योंकि धान खरीदी समितियां पहले ही आर्थिक दिक्कतों से दो चार हो रही थी। बीते वर्ष सूखत आने पर समिति प्रभारियों को आर्थिक दिक्कतों सामना करना पड़ा था। फरवरी के शुरुआती दिनों में आयोजित किसान सम्मेलन में शामिल होने ग्राम भर्रेगांव पहुंचे सीएम भूपेश बघेल ने मीडियाकर्मियों को आश्वासन दिया था कि यदि इस मामले की लिखित शिकायत की जाती है तो न्याय संगत तरीके से जांच कर उचित कार्रवाई करवाई जाएगी। जिसके एक दिन बाद मामले की शिकायत की गई थी। लेकिन मामले की जांच अभी तक नहीं हो पाई है।
————————-
कर्णकांत श्रीवास्तव
(B.J.M.C.)
सीनियर जर्नलिस्ट, फाउंडर एंड चीफ एडिटर-एक्स रिपोर्टर न्यूज वेबसाइट, ब्यूरोचीफ-दैनिक सत्यदूत संदेश, मीडिया प्रभारी- जिला पत्रकार महासंघ, राजनांदगांव, विशेष सदस्य-प्रेस क्लब राजनांदगांव।
मो. 9752886730
