राजनांदगांव 23 फरवरी 2023। जिले के धर्म नगरी डोंगरगढ़ में गढ़ कलेवा का निर्माण ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग द्वारा किया जा रहा है। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज डोंगरगढ़ भ्रमण के दौरान निर्माणाधीन गढ़ कलेवा का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने निर्माण कार्य में हो रहे विलंब पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने निर्माण एजेंसी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को चेतावनी देते हुए कहा कि चैत्र नवरात्रि मेला प्रारंभ होने के पहले हर हाल में निर्माण कार्य को पूर्ण करें। कलेक्टर ने कहा कि इस तरह से विलंब करना कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Sub editor