IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव 23 फरवरी 2023। स्काउटिंग के जनक बेडेन पावेल एवं लेडी पावेल का जन्मदिवस पर विचार संगोष्ठी एवं 1 दिवसीय कब बुलबुल  परिचयात्मक कार्यशाला का आयोजन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम सर्वेश्वर दास नगर पालिक स्कूल राजनांदगांव में किया गया। जिला मुख्य आयुक्त श्री अब्दुल रफीक खान, जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला आयुक्त स्काउट श्री राजेश कुमार सिंह, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव पदेन सहायक जिला आयुक्त स्काउट श्री वाईडी साहू उपस्थित थे। कार्यक्रम में राजनांदगांव विकासखण्ड के संकुल कन्हारपुरी, तुलसीपुर, लखोली, शंकरपुर, सदर बाजार के प्राथमिक शाला के कब बुलबुल सहित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बघेरा के रोवर सरोजनी ओपन रेंजर टीम डोंगरगढ़  की रेंजर ने सहभागिता की। आजीवन सदस्य श्री राजेन्द्र गोलछा, श्री आलोक बिंदल, सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती उषा चटर्जी,  नोडल स्काउट गाइड जिला मुख्यालय आयुक्त गाइड डीईओ प्रतिनिधि की विशेष गरिमामय मौजूदगी रही। अतिथि प्रशिक्षक जिला दुर्ग से एलटी बुलबुल श्रीमती सरस्वती गिरिया, प्री एएलटी बुलबुल श्रीमती हेमा चंद्रवंशी, प्री एएलटी कब श्री नीरज साहू, प्री एएलटी कब श्री त्रिलोक चंद चौधरी ने अपनी सेवाएं दी। बच्चों को कब बुलबुल के प्राम्भिक ज्ञान से अवगत कराया।

मंच संचालन विकासखण्ड सचिव श्री रमेश दास साहू, जिला सचिव श्री देवेंद्र अम्बादे ने किया। सह सचिव श्री विजय टेमभूकर ने विषय वस्तु पर डाला। प्रशिक्षण सत्र में जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट श्री विनोद हथेल ने विशेष मार्गदर्शन दिया। जिला संगठन आयुक्त स्काउट श्री मयूख श्रीवास्तव ने आभार व्यक्त किया। सभी स्काउटर गाइड प्रभारी शिक्षक शिक्षिका की सक्रिय सहभागिता रही।

By Amitesh Sonkar

Sub editor

error: Content is protected !!