राजनांदगांव: कलेक्टर ने छुरिया एवं डोंगरगढ़ तहसील न्यायालय में नामांतरण, सीमांकन, बंटवारा के लंबित प्रकरणों पर गहरी नाराजगी जाहिर की
तत्परता एवं सक्रियतापूर्वक तहसील कोर्ट के लंबित प्रकरणों
का निराकरण करने के दिए निर्देश
आम जनता को छोटे-छोटे कार्यों के लिए भटकना ना पड़ें, सरल प्रक्रिया के अनुरूप उनका कार्य करें
राजनांदगांव 08 जुलाई 2021। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने विकासखंड छुरिया एवं डोंगरगढ़ के तहसील न्यायालय में प्रकरणों का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने छुरिया एवं डोंगरगढ़ तहसील कोर्ट में नामांतरण, सीमांकन, बंटवारा के लंबित प्रकरणों पर गहरी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि कार्य के प्रति ऐसी उदासीनता एवं बहानेबाजी नहीं चलेगी। उन्होंने तत्परता एवं सक्रियतापूर्वक तहसील कोर्ट के लंबित प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पटवारी प्रतिवेदन के लिए लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करें। आम जनता को छोटे-छोटे कार्यों के लिए भटकना ना पड़ें। सरल प्रक्रिया के अनुरूप उनका कार्य करें। पटवारियों को एक निर्धारित दिन तहसील कोर्ट में बुलवाकर उनके अपने हल्के के प्रकरण का प्रतिवेदन देने के लिए कहें और पंजी संधारित करें। कलेक्टर श्री सिन्हा ने स्वयं पक्षकारों से बात की और वस्तुस्थिति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि फौती दुरूस्त करने के कार्य में विलंब नहीं होना चाहिए। विधिवत पक्षकार को सूचना होना जरूरी है। कलेक्टर ने बंटवारा के अंतर्गत खाता विभाजन के प्रकरणों की बारीकी से जांच की। उन्होंने लोक सेवा केन्द्र का निरीक्षण किया और वहां आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इन सेवाओं के लिए जनसामान्य से शासन द्वारा निर्धारित राशि ही लें। इसकी शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि ईमानदारी के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि लोक सेवा गारंटी के अंतर्गत आने वाले सभी प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में होना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री सिन्हा ने राजस्व विभाग के कार्यों में दक्षता एवं कार्यकुशलता लाने तथा निर्धारित समयावधि में कार्यों को पूरा करने के लिए जांच दल का गठन किया है। सभी अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार के राजस्व न्यायालयों में दण्ड एवं लंबित प्रकरणों का निरीक्षण तथा राजस्व निरीक्षक एवं पटवारियों के कार्य संपादन के संबंध में जांच करने के लिए जांच दल का गठन किया गया है। सभी संलग्न अधिकारी-कर्मचारी संबंधित राजस्व अनुविभाग एवं तहसील में जाकर राजस्व न्यायालयों में दर्ज एवं लंबित प्रकरणों का निरीक्षण, लोक सेवा गारंटी के अंतर्गत प्राप्त आवेदन, पटवारी हल्का बस्ता जांच तथा सीमांकन प्रकरणों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा कर कलेक्टर के समक्ष प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। कलेक्टर ने सभी अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार को निर्देशित किया है कि निरीक्षण के दिन हल्का पटवारियों एवं तहसील में पदस्थ सभी राजस्व निरीक्षकों को तहसील कार्यालय में राजस्व अभिलेख सहित उपस्थित रहने कहा है। छुरिया विकासखंड के निरीक्षण के दौरान इस अवसर पर एसडीएम श्री हितेश पिस्दा, जनपद सीईओ श्री प्रतीक प्रधान एवं अन्य अधिकारी तथा डोंगरगढ़ विकासखंड के निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्री अविनाश भोई एवं जनपद सीईओ श्री लक्ष्मण कचलाम उपस्थित थे।

B.J.M.C.
Chief Editor
Mo. No. 9752886730