IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

बेमेतरा: कलेक्टर ने जिला अस्पताल पहुंचकर आक्सीजन प्लांट की तैयारी का किया मुआयना

फ़ोटो 02 जिला अस्पताल में सीएमएचओ से जानकारी लेते कलेक्टर संदीपान 
बेमेतरा 08 जुलाई कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान ने आज जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होने अस्पताल की साफ-सफाई, डाॅक्टरों की उपस्थिति, मरीजों के उपचार आदि की जानकारी ली। कलेक्टर ने अस्पताल के वार्ड का भ्रमण कर मरीजों के स्वास्थ्य का हालचाल जाना। उन्होने राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्यक्रम के अन्तर्गत आंख का आपरेशन कराने आयी महिलाओं से सौजन्य मुलाकात की। कलेक्टर ने डाॅक्टरों को मरीजों का बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कोरोना के तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर डाॅक्टरों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए। इसके अलावा अस्पताल मे आक्सीजन प्लांट के लिए जगह चिन्हांकन के बारे मे जानकारी ली। इस अवसर पर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सतीश शर्मा, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डाॅ. वन्दना भेले, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) बेरला एवं कोविड के नोडल अधिकारी श्री संदीप ठाकुर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!