राजनांदगांव। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशानुसार आज दिनांक 21 फरवरी को एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में सिकलसेल टेस्ट में पॉजिटिव आए बच्चों का इलेक्ट्रोफॉरेसिस जांच हेतु कुल 52 सैंपल कलेक्ट किया गया। जिसे कंफर्म मेट्री टेस्ट हेतु रायपुर सिकल सेल इंस्टीट्यूट भेजा जा रहा है। टीम में स्वास्थ्य विभाग की ओर से माइक्रोबायोलॉजिस्ट श्रीमती वंदना कोसरिया, जिला डाटा प्रबंधक अखिलेश सिंह, लैब टेक्नोलॉजिस्ट सचिन झाड़े एवं गोपेश्वर साहू एवं आदर्श आवासीय विद्यालय के काउंसलर श्री अनिकेत एवं डॉली ध्रुव एनएम उपस्थित थे। सैंपल कलेक्ट करने के दौरान प्राचार्य संगीता मेश्राम एवं वार्डन जयश्री गुंजाम का विशेष सहयोग रहा।
