राजनांदगांव। नगर निगम आयुक्त डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने राजस्व विभाग के अधिकारियो एवं कर्मचारियों की समीक्षा बैठक लेकर वार्डवार वसूली की जानकारी ली और कम राजस्व वसूली पर नराजगी व्यक्त करते हुये वसूली मेें तेजी लाकर शत प्रतिशत वसूली करने के निर्देश दिये तथा राजस्व करों का भुगतान नही करने वाले करदाताओं का नल विच्छेदन करने निर्देशित किये, ताकि वित्तीय वर्ष की समाप्ति में निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति हो सके।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने समीक्षा बैठक के दौरान समस्त सहायक राजस्व निरीक्षकों व राजस्व उप निरीक्षकों से वसूली की वार्डवार जानकारी ली तथा कम वसूली पर संबधित वार्ड के वार्ड प्रभारियों को फटकार लगाते हुये लक्ष्य के अनुरूप वसूली करने के कडे निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वार्ड प्रभारी प्रतिदिन वार्डो में जाकर राजस्व वसूली करना सुनिश्चित करे। साथ ही निगम के राजस्व कार्यालय में भी आये हुये करदाताओं से करो की वसूली करे। उन्होंने जल कर वसूली करने सहायक राजस्व निरीक्षक एवं वार्ड प्रभारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि जलकर सहित अन्य कर जमा नहीं करने की स्थिति में नल विच्छेदन की कार्यवाही करे। उन्होंने बैठक में मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना दुकान किराया,अटल आवास योजना के किराये वसूली के संबंध में जानकारी लेकर संबंधित को वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने वसूली के लिये राजस्व उप निरीक्षकों को लम्बे बकायादारों की सूची लेकर वसूली करने के निर्देश दिये और बडे बकायदारों के नाम व मोबाईल नम्बर सहित सूची उपलब्ध कराने निर्देशित किये। करो का भुगतान नहीं करने पर संबंधित का नाम प्रकाशित करने के निर्देश दिये।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने वसूली में तेजी लाने के निर्देश उपायुक्त श्री सुदेश सिंह एवं राजस्व अधिकारी श्री सुनील अग्रहरि को देते हुये कहा कि प्रतिदिन की वसूली की जानकारी लेवे। साथ ही शत प्रतिशत वसूली करना सूनिश्चित करे, ताकि वित्तीय वर्ष की समाप्ति में निर्धारित लक्ष्य पूरा हो सके। वसूली में ढिलाई बरतने वाले कर्मचारी एवं अनुपस्थित कर्मचारी के विरूद्ध सक्त कार्यवाही करे। इसके अलावा राजस्व वसूली की समीक्षा प्रत्येक सप्ताह की जावेगी, वसूली में प्रगति नही आने पर संबंधित के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जावेगी। बैठक में समस्त राजस्व निरीक्षक, राजस्व उप निरीक्षक एवं सहायक राजस्व निरीक्षक उपस्थित थे।
