IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव। शिक्षित बेरोजगारों के लिये नौकरी हेतु महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने अभिनव पहल करते हुये शासन द्वारा किसी भी पदों में भर्ती हेतु जारी विज्ञापन को निःशुल्क ऑन लाईन भरने नगर निगम में परीक्षा मित्र तैनात किये है। जिसका आज नगर निगम के सभागृह में आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम में महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी सहित महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यों सर्वश्री मधुकर वंजारी, सतीश मसीह,विनय झा,राजेश गुप्ता चम्पू, गणेश पवार,पार्षद श्री शरद सिन्हा,पार्षद प्रतिनिधि श्री ईशाक खान,उपायुक्त श्री सुदेश कुमार सिंह,राजस्व अधिकारी श्री सुनील अग्रहरि विशेष रूप से उपस्थित थे।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुये बताया कि महापौर श्रीमती देशमुख द्वारा बजट में बेरोजगार युवक युवतियों को सुविधा उपलब्ध कराने प्रावधान रखा गया था, जिसके क्रियान्वयन की कडी में शिक्षित बेरोजगारों के लिये नगर निगम में परीक्षा मित्र तैनात किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि परीक्षा मित्र शासन द्वारा किसी भी भर्ती हेतु जारी विज्ञापन के लिये निःशुल्क आवेदन भरने कार्यालयीन दिवस में समय प्रातः 10ः30 बजे से शाम 5ः00 बजे तक तैनात रहकर आवेदन भरवायेगे। आवेदक अपने दस्तावेंजों एवं आवेदन पत्रों को स्वयं उपस्थित होकर परीक्षा मित्र से भरवाकर निःशुल्क ऑन लाईन करा सकते है।
महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी कि मंशानुरूप बेरोजगारों को सुविधा मुहैया कराने ऑन लाईन निःशुल्क आवेदन करने परीक्षा मित्र की सेवा प्रारंभ की जा रही है। इस संबंध में बजट में प्रावधान किया गया था, जिसका आज क्रियान्वयन किया जा रहा है। ताकि शिक्षित बेरोजगार इसका निःशुल्क लाभ ले सके।

You missed

error: Content is protected !!